1. Home
  2. Cricket

IPL 2023 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा

IPL 2023 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा
Ravindra Jadeja IPL 2023: रविंद्र जडेजा 16वें सीजन 2 मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 28 मुकाबले खेले गए थे और हर बार किसी नए खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड मिला।

Ravindra Jadeja Records: बीते कल (21 अप्रैल) इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 07:30 बजे खेला गया।

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) छा गए। सीएसके के लिए जडेजा गेंदबाजी में सबसे सफल खिलाड़ी रहे।

बता दें चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए। 135 रन का टारगेट चेन्नई ने 8 बॉल रहते 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

12वें मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे

जडेजा ने दूसरी बार यह खिताब जीतकर इस स्ट्रीक को तोड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जडेजा ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 22 रन खर्च कर तीन बड़े विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल का शिकार किया। Ravindra Jadeja इससे पहले मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक रहे हाई स्कोरर

16वें सीजन के 29वें मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा और हैरी ब्रूक ने पारी की शुरूआत की। हालांकि ब्रूक 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने जरूर तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन वह सीएसके रविंद्र जडेजा की फिरकी में फंस कर आउट हो गए।

अभिषेक शर्मा सनराइजर्स के लिए हाई स्कोरर बल्लेबाज रहे। उन्होंने 26 गेंद में 34 रन बनाए जिसमें तीन चौका और एक छक्का शामिल रहा। अभिषेक के अलावा टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 21 रनों का योगदान दिया जबकि हेनरी क्लासेन और मार्को जेनसन ने 17-17 रनों की पारी खेली।

इन खिलाड़ियों के नाम भी है प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का यह आईपीएल में कुल 13वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है। वह इस रंगारंग लीग में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से गौतम गंभीर के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सूची के टॉप पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 19 बार यह अवॉर्ड जीता है।

वहीं बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो, इस टीम के लिए जडेजा सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 15 अवॉर्ड के साथ टॉप पर हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img