1. Home
  2. Cricket

RCB vs DC Preview: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में होगी जीत के लिए जंग

RCB vs DC Preview: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में होगी जीत के लिए जंग
RCB vs DC Preview in IPL 2023 : आज के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगे दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।

IPL 2023 RCB vs DC Preview: आईपीएल 2023 में आज शानदार शनिवार के दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 का 50वां और आज के दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में में खेला जाएगा।

इस मैच से पहले इन दोनों टीमों का आईपीएल 2023 में एक बार आमना-सामना हो चुका है।

उस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 23 रनों से मात दी थी।

आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पिछली हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके होम ग्राउंड पर हराकर यहां पहुंची है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को उनके होम ग्राउंड पर हराकर यहां पहुंची है।

अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Jio Cinema एप्प पर किया जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित-XI

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर/सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित-XI 

डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिच मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img