1. Home
  2. Cricket

RCB vs LSG Dream 11 Prediction:आज आमने-सामने होंगे बैंगलोर और लखनऊ, क्या आरसीबी जीत की पटरी पर उतरेगी

RCB vs LSG Dream 11 Prediction:आज आमने-सामने होंगे बैंगलोर और लखनऊ, क्या आरसीबी जीत की पटरी पर उतरेगी
RCB vs LSG Playing 11: लखनऊ की टीम इस सीजन में जहां अपने तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है। वहीं बैंगलोर ने अब तक दो मैच खेले हैं। जिसमें एक मैच में जीत और दूसरे में हार का मुहं देखना पड़ा।

RCB vs LSG in IPL 2023: आज सोमवार शाम 7: 30 बजे बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी)से होगी।

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी आरसीबी

आज के मैच के जरिए आरसीबी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। अब आरसीबी टीम में श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा जुड़ चुके हैं और आज का मैच खेल सकते हैं।

उधर लखनऊ की टीम पिछले मैच में मिली जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। इस टीम के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले मुकाबले में केएल राहुल ने अच्छी पारी खेली थी।

सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि बैंगलोर के गेंदबाजों ने भी पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया था। सिराज और हर्षल पटेल ने दिल खोलकर रन लुटाए थे।

जबकि आकाशदीप और माइकल ब्रेसवेल का हाल बेहाल रहा था। रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए वेन पार्नेल को आरसीबी प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।

लखनऊ टीम से काइल मेयर्स का प्रदर्शन बेहद उम्दा

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के क्रुणाल पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से जमकर कहर बरपाया था। वहीं, अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने अपने स्पिन जाल में हैदराबाद के बल्लेबाजों को बुरी तरह उलझाने में सफल रहे थे।

बल्लेबाजी में लखनऊ की ओर से काइल मेयर्स का प्रदर्शन अब तक टूनार्मेंट में बेहद उम्दा रहा है। हैदराबाद के खिलाफ कप्तान राहुल अच्छे टच में दिखाई दिए थे और उन्होंने 35 रनों की पारी खेली थी।

वहीं, क्रुणाल पांड्या ने भी 23 गेंदों पर 34 रनों की आतिशी पारी खेली थी। आरसीबी के खिलाफ क्विंटन डिकॉक लखनऊ की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11

काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img