Rishabh Pant की इंजरी से भारतीय टीम को झटका, वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे पंत

Rishabh Pant Out From World Cup : स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एशिया कप और वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से भी बाहर हो सकते हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस साल के अंत में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. उससे पहले टीम इंडिया एशिया कप के जरिये वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करेगी. अभी फ़िलहाल लगभग सभी खिलाड़ी IPL 2023 में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं पंत
रिपोर्ट्स की माने तो, पंत (Rishabh Pant) को पूरी तरह से फिट होने में अभी फिलहाल 7-8 महीने और लगेंगे. अगले साल के जनवरी तक वो मैदान पर वापसी कर सकते हैं. ऐसे में माना यही जा रहा है कि वो एशिया कप और वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. पिछले साल 30 दिसम्बर को उतराखंड जाते समय पंत की कार का रुड़की में एक्सीडेंट हो गया था. जिसमे उन्हें काफी गंभीर चोटे आई थी. अब उनकी चोट में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
बिना मदद के चलने के भी नहीं हुए हैं काबिल
पंत (Rishabh Pant) को हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में स्टैंड में अपने टीम को चीयर करते हुए देखा गया. वही, आरसीबी के नेट सेशन में भी वो पहुंचे थे. पंत को अभी बिना किसी मदद के चलने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं। ऐसा देखने में लग रहा है कि पंत तेजी से ठीक हो रहे हैं, लेकिन मैदान पर क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह फिट होने में सात से आठ महीने लग सकते हैं.
विकेटकीपर की हो सकती है एक और सर्जरी
सूत्रों का कहना है कि पंत (Rishabh Pant) अगर क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह फिट भी हो गए तो उन्हें विकेटकीपिंग के लिए तैयार होने में बहुत अधिक समय लग सकता है। वह बल्लेबाज के रूप में पहले वापसी कर सकते हैं. उनकी लिगामेंट की सर्जरी हुई थी, वही अब कहा यह भी जा रहा है कि उनकी एक और बार सर्जरी हो सकती है. पंत ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल दिसम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।