1. Home
  2. Cricket

RR vs GT Live Streaming: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का मैच यहां फ्री में देखें

RR vs GT Live Streaming: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का मैच यहां फ्री में देखें
IPL 2023 RR vs GT Live Streaming: जानें फ्री में कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का मैच।

IPL 2023 RR vs GT Live Streaming: गुजरात टाइटंस की टीम आज शाम 7:30 बजे जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने के लिए तैयार है।

गुजरात टाइटंस की टीम अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हारकर आ रही है और वह आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से उनके होम ग्राउंड पर हराकर आ रही है।

इन दोनों ही टीमों के बीच इस साल एक मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से मात दी थी।

लेकिन आज के मैच में गुजरात टाइटंस की टीम राजस्थान रॉयल्स से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

ये भी पढ़ें: ड्यूक बॉल्स के साथं ही खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, गेंद को लेकर कईं खिलाड़ी व्यक्त कर चुके हैं नाराजगी

फैंस यहां देख सकेंगें मैच

भारत में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर मुफ्त में की जाएगी।

आईपीएल 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों को इस साल ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान नहीं करना होगा।

Jio Cinema पर अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी सहित 12 अलग-अलग भाषाओं में 4K रेजोल्यूशन में आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है।

इसके साथ ही इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी किया जाएगा।

अमेरिका में इस मैच को विलो टीवी पर मुफ्त में देखा जा सकेगा। यूके में इस मैच का सीधा प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। 

लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार के माध्यम से की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में फॉक्सटेल और दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट पर आईपीएल का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल इतिहास में 10 विकेट से जीतने वाली ये हैं टॉप टीमें

गुजरात टाइटंस की संभावित-XI

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी

राजस्थान रॉयल्स की संभावित-XI

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img