IND vs SA: साई सुदर्शन ने लपका शानदार कैच, आप भी देखें Video, आप भी कहेंगे गजब

Haryana News Post (नई दिल्ली) Sai Sudharsan IND vs SA video : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरहाजिरी में साउथ अफ्रीका की धरती पर एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हरा दिया, जिसके बाद खिलाड़ियों और फैंस के चेरे पर काफी रौनक देखने को मिली।
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की बदौलत मुकाबले में जीत मिली। आपने भी देखा होगा क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां पता नहीं होता कि कब क्या घटित हो जाए। अचानक ही एक गेंद में ही सारा गेम पलट जाता है, जो नजारे देखने को खूब मिलते हैं। इस बीच भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने ऐसी फील्डिंग की जो चर्चा का विषय बनी हुई है।
साई सुदर्शन ने लपका शानदार कैच
साउथ अफ्रीका के हाथों लक्ष्य बचाने के लिए फील्डिंग में पसीना बहा रही भारतीय टीम ने कमाल करते हुए सीरीज नाम कर ली। साई सुदर्शन ने तो फील्डिंग में कमाल ही कर दिया, जिन्होंने लपक कर असंभव कैच को संभव बना दिया।
उनके क्षेत्ररक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैच लेने के लिए सुदर्शन कैसे शानदार डाइव लगा रहे हैं। कैच ऐसा पशोपेश से भरा कि आउट देने के लिए भी अंपायर ने भई चेक कर अपना शक दूर किया।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बल्लेबाज गलती से इस तरह का शॉट खेल जाता है कि गेंद हवा में उड़ती है। गेंद से सुदर्शन काफी दूर होते हैं। समय गंवाएं बिना दौड़कर डाइव लगाकर कैच को हाथों में ले लेते हैं। 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर यह कैच पकड़ा है। यह कैच दक्षिण अफ्रीका हेनरकि क्लासेन पवेलियन लौटते हैं, जो 22 गेंदों में 21 रन बनाते हैं।
भारत ने रखा इतने रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। यह लक्ष्य अफ्रीका की बल्लेबाजी को देखते हुए ज्यादा नहीं माना जा रहा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मुश्किल कर दिया। साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर खेलकर 10 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस तरह भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपना नाम कर ली।
Sanju Samson की Century पर साब कर रहे तारीफ, जानें कौन क्या बोला
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।