1. Home
  2. Cricket

Saudi Cricket League: आईपीएल से भी महंगी लीग शुरू करेगा साउदी अरब, जानें क्‍या होगी खासियतें

Saudi Cricket League: आईपीएल से भी महंगी लीग शुरू करेगा साउदी अरब, जानें क्‍या होगी खासियतें
Saudi Arabia Cricket League: सऊदी अरब दुनिया की सबसे अमीर टी-20 लीग शुरू करने की योजना तैयार कर रहा है। सऊदी अरब क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष प्रिंस सऊद बिन मिशाल अल-सऊद ने पिछले महीने अरब एक न्यूज में बताया था कि हमारा मकसद किंगडम में रहने वाले स्थानीय लोगों और प्रवासियों के लिए एक स्थायी उद्योग बनाना और सऊदी अरब को एक ग्लोबल क्रिकेट डेस्टिनेशन बनाना है।

Saudi Arabia worlds richest T20 League: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 दुनिया की सबसे आकर्षक टी-20 लीग बनी है।

फिर चाहे वह फाइनेंस में हो, वर्ल्ड लेबल खिलाड़ियों की भागीदारी या सोशल मीडिया पर उपस्थिति हो।

वहीं अब सऊदी अरब दुनिया की सबसे अमीर टी-20 लीग शुरू करने की योजना तैयार कर रहा है।

क्योंकि फुटबॉल और फॉमूर्ला 1 जैसे दूसरे खेलों में भारी निवेश करने के बाद सऊदी अरब की नजर अब क्रिकेट पर है।

बता दें सऊदी अरब ने आईपीएल मालिकों को टी-20 लीग' स्थापित करने के बारे में प्रस्ताव दिया है। आइए जानेंगे इस बारे में।

आईसीसी से इजाजत लेनी होगी

दरअसल इस वक्त भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भारतीय खिलाड़ियों के किसी भी लीग में खेलने पर पाबंदी है।

लेकिन सऊदी अरब के लीग के ऐलान के बाद बीसीसीआई अपने नियमों में बदलाव कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार करीब एक साल से इस विषय पर बातचीत चल रही है।

लेकिन इस मामले में कुछ भी कन्फर्म करने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इजाजत लेनी होगी।

हाल ही में आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने क्रिकेट में सऊदी अरब की रुचि की पुष्टि की थी।

बार्कले का कहना है कि यदि आप अन्य खेलों को देखें, जिसमें वे शामिल रहे हैं तो मुझे लगता है कि क्रिकेट उनके लिए आकर्षक होगा।

आम तौर पर खेल में उनकी उन्नति को देखते हुए सऊदी अरब के लिए क्रिकेट अच्छा काम करेगा।

वे क्रिकेट में निवेश करने के लिए काफी उत्सुक हैं।

सऊदी अरब का मकसद क्या

रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब क्रिकेट के माध्यम से भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना चाहता है!

सऊदी अरब को साल 2030 तक भारतीयों के लिए नंबर 1 पर्यटन स्थल बनने की उम्मीद है।

मौजूदा समय में, संयुक्त अरब अमीरात गो-टू नेशन रहा है जब भी खाड़ी में मैचों की मेजबानी की जाती है, यूएई ने आईपीएल की मेजबानी भी की है, जब भारत में कोविड -19 का असर था तो आईपीएल भी यूएई में खेला गया था।

वहीं सऊदी अरब क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष प्रिंस सऊद बिन मिशाल अल-सऊद ने पिछले महीने अरब एक न्यूज में बताया था कि हमारा मकसद किंगडम में रहने वाले स्थानीय लोगों और प्रवासियों के लिए एक स्थायी उद्योग बनाना और सऊदी अरब को एक ग्लोबल क्रिकेट डेस्टिनेशन बनाना है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img