1. Home
  2. Cricket

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: Sourav Ganguly ने बताया कैसे टीम इंडिया फाइनल में जीतेगी?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: Sourav Ganguly ने बताया कैसे टीम इंडिया फाइनल में जीतेगी?
Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया पर भरोसा जताते हुए कहा कि अगर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह जरूर जीतेगी। 

Sourav Ganguly gave the mantra of victory to Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मेन इन ब्लू फाइनल में अच्छा खेलता है तो रविवार को खिताब जीत लेगा।

Sourav Ganguly ने कही ये बात

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया पर भरोसा जताते हुए कहा कि अगर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह जरूर जीतेगी। 

गांगुली ने खिलाड़ियों को ध्यान केंद्रित रखने और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सिर्फ आत्मविश्वास और धैर्य ही टीम को फाइनल मैच में जीत दिला सकता है।

बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया

इससे पहले 2000 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस फाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। 

वहीं, मेन इन ब्लू 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ब्लैककैप्स के खिलाफ मिली हार का बदला लेना चाहेगी। 

टीम इंडिया ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में कीवी टीम को हराया था। ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर उन्हें हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहेगी।

दोनों देशों की टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रुरके, डेरिल मिशेल, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन, जैकब डफी।

IND vs NZ: फाइनल मैच के दौरान दुबई में कैसा रहेगा मौसम, भारत की कैसी है तैयारी?


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img