1. Home
  2. Cricket

Team India Squad: वेस्टइंडीज में हार्दिक पांड्या को सौंपी टी20 सीरीज की कमान, विराट, रोहित सही कई दिग्गजों को आराम

Team India Squad: वेस्टइंडीज में हार्दिक पांड्या को सौंपी टी20 सीरीज की कमान, विराट, रोहित सही कई दिग्गजों को आराम
Team India Squad West Indies T20 Series: बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान करते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तान और सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया है। वहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। वहीं टीम में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है।

Cricket News in Hindi, Team India Squad West Indies T20 Series: वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया 3 अगस्त से 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।

मुंबई इंडियंस से IPL खेलने वाले 20 साल के लेफ्टी बैटर तिलक वर्मा को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला। दूसरी ओर IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप स्कोरर रहे रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली।

आईपीएल 2023 में रहा शानदार प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के लिए आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा था. जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे। यशस्वी के नाम आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी प्रभावित किया था और 11 मैचों में 343 रन बनाए।

संजू सैमसन की हुई वापसी

संजू सैमसन की बात करें तो केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने वनडे के बाद टी-20 में भी वापसी कर ली है। संजू ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह चोटिल हो गए और अब 7 महीने बाद फिर टीम में वापसी की।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका

दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन

दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन

तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना

तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना

चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा

पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img