Team India: वेस्ट विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, रहाणे बने उपकप्तान, देखिए पूरी लिस्ट

Cricket News in Hindi, Team India squad for WI series: इनके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली है. यशस्वी वर्ल्ड इस महीने हुई वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए स्टैंडबाय के तौर पर रखे गए थे.
वहीं तेज गेंदबाजों मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं मोहम्मद शमी को वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। तेज गेंदबाजों जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को वनडे टीम में भी चुना गया है। उधर, वनडे टीम में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन की भी वापसी हुई है।
12 जुलाई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू हागा। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। जबकि 20 से 24 जुलाई के बीच दूसरे टेस्ट के बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी। सूर्यकुमार भारत की वनडे टीम में शामिल हैं, दलीप ट्रॉफी का फाइनल 16 जुलाई तक खेला जाएगा। ऐसे में सूर्या के पास वेस्टइंडीज पहुंचने के लिए काफी समय रहेगा।
टीम इंडिया वेस्टइंडीज में वनडे के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी, जिसकी टीम अभी तक जारी नहीं की गई। लेकिन ICC टी-20 रैंकिंग के नंबर-1 बैटर सूर्यकुमार इस टीम में भी शामिल जरूर ही होंगे।
भारतीय टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और ईशान किशन (विकेटकीपर)।
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे पुजारा
वेस्टइंडीज दौरे की टेस्ट टीम से बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन्हें वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ ही सूर्यकुमार यादव भी वेस्ट जोन से दलीप ट्रॉफी खेलेंगे। दोनों प्लेयर्स यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को रिप्लेस करेंगे, जिन्हें वेस्टइंडीज दौरे की टीम इंडिया में शामिल किया गया।
दलीप ट्रॉफी 28 जून से शुरू हो कर 16 जुलाई तक चलेगी। टूर्नामेंट बेंगलुरु में खेला जाएगा, जिसमें वेस्ट जोन के अलावा साउथ, सेंट्रल, ईस्ट, नॉर्थ और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें भी रहेंगी। सेंट्रल और ईस्ट जोन के बीच प्लेऑफ-1 और नॉर्थ और नॉर्थ-ईस्ट जोन के बीच प्लेऑफ-2 खेला जाएगा। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट साउथ और वेस्ट जोन 5 जून से सीधा सेमीफाइनल खेलेंगी। 12 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा।
पुजारा और सूर्यकुमार यादव वेस्ट जोन की टीम में शामिल हैं। दोनों ही खिलाड़ी 5 जून वेस्ट जोन के सेमीफाइनल में खेलते नजर आ सकते हैं। अगर टीम जीतकर फाइनल में पहुंची तो दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा 2 मैच खेल सकेंगे। दलीप ट्रॉफी के बाद पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।