India ODI World Cup Schedule: वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस बयान से फिर शुरू हो सकता है विवाद

Cricket News in Hindi, India-Pakistan Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है। पहली बार पूर्ण रूप से भारत की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को 9 अलग-अलग वेन्यू पर राउंड रॉबिन स्टेज के तहत मुकाबले खेलने होंगे, जो काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।
इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। हालांकि सबसे दिलचस्प मुकाबला तो भारत और पाकिस्तान के बीच होगा जोकि 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में है। उसके खिलाफ भारतीय टीम के सामने हमेशा अपने बेस्ट परफॉर्मेंस की चुनौती रहती है. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
बताया गया है कि भारत में किसी भी दौरे के लिए PCB को पाकिस्तान सरकार की मंजूरी लेनी होती है। भारत में जिन जगहों पर मैच खेलना है, उसके लिए सरकार से इजाजत लेनी होती है। वर्ल्ड कप की बात करे तो अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। लगातार सरकार के संपर्क में हैं ताकि हमें वर्ल्ड कप के लिए गाइडलाइन मिल सके। ICC ने जब हमें ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा था, तब भी हमने उनसे यही कहा था। अभी तक इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं है।
PCB ने एग्रीमेंट साइन किया : ICC
वहीं PCB के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी बयान दिया है। ICC ने कहा कि PCB ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का एग्रीमेंट साइन किया है। हमें भरोसा है कि उनकी टीम इससे पलटेगी नहीं। नॉकआउट राउंड से पहले पाकिस्तान वर्ल्ड कप में 9 मैच खेलेगी।
आईसीसी ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस एग्रीमेंट से पलटेंगे नहीं और भारत आएंगे। वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी टीमें अपने देश के नियम और कानूनों से बंधी हैं और हम इसका सम्मान भी करते हैं।
एशिया कप को लेकर भी था विवाद
जानना जरूरी है कि वर्ल्ड कप से एक महीने पहले सितंबर में 50 ओवर का एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। लेकिन इसके लिए भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है। यह विवाद भी काफी समय तक चला था जिसके बाद ACC ने हाइब्रिड मॉडल के जरिए इस विवाद को खत्म् कर दिया था। इसके मुताबिक अब टूर्नामेंट पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में होगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो इसे भी श्रीलंका में ही कराया जाएगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।