WTC 2023: भारत को इन खिलाड़ियों से है डब्ल्यूटीसी जीतने की उम्मीद

WTC 2023 News in Hindi: अभी आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस लीग की समाप्ती के बाद टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगी।
क्योंकि इसी साल 7 जून से 11 जून 2023 तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेला जाना है।
मोहम्मद सिराज, आईपीएल 2023 में विपक्षियों के लिए काल बने हैं
टीम इंडिया में पिछले 1 साल के अंदर अगर किसी तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो हैं मोहम्मद सिराज।
वनडे टी 20 और टेस्ट हर फॉर्मेट में सिराज ने प्रभावित किया है और अकेले दम कई मैच वो इंडिया को जीता चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 की टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन सबको याद होगा।
वनडे फॉर्मेट में नंबर वन गेंदबाज रह चुके सिराज आईपीएल 2023 में भी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो रहे हैं।
इंग्लैंड की तेज, उछाल और स्विंग करती पिच पर सिराज भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।
टीम इंडिया को तूफानी गेंदबाजी के दमपर जीत दिला सकते हैं। सिराज ने अब तक 18 टेस्ट मैचों में 47 विकेट लिए हैं।
अजिंक्य रहाणे, आईपीएल 2023 में प्रचंड फॉर्म में
बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी कराई है।
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले रहाणे मौजूदा आईपीएल में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं और इसी आधार पर उनका टीम में चयन किया गया है।
कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टेस्ट जीताने वाले रहाणे का विदेशी पिचों पर रिकॉर्ड शानदार रहा है।
अब तक अजिंक्य ने क्रिकेट करियर में 82 टेस्ट मैचों में 12 शतक जड़ते हुए रहाणे ने 4931 रन बनाए हैं।
चेतेश्वर पुजारा, भारतीय टेस्ट टीम की मजबूत दीवार
चेतेश्वर पुजारा ने अब तक खेले गए 102 टेस्ट मैचों में 43.89 की औसत और 19 शतक सहित 7154 रन बनाए हैं।
वहीं भारतीय टेस्ट टीम की मजबूत दीवार चेतेश्वर पुजारा को कहा जाता है।
दुनिया के किसी भी कोने में टीम इंडिया अगर विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर साबित होती है पुजारा चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं।
पुजारा पिछले दो सीजन से इंग्लैंड से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जहां वे काफी रन बना रहे हैं।
काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से इंग्लैंड के मौसम और पिचों का अनुमान पुजारा को अन्य भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा है।
यही वजह है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पुजारा भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
रविंद्र जडेजा, इंडिया को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता
रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट करियर में अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 2658 रन बनाने के साथ ही 264 विकेट झटके हैं।
दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने चोट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी की थी।
जडेजा की वापसी बेहद शानदार रही है। उन्होंने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को सीरीज जीताने में बड़ी भूमिका निभाई।
सीरीज में जडेजा ने 22 विकेट लेने के साथ ही नागपुर में अर्शतकीय पारी भी खेली थी। दो प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड के साथ जडेजा अश्विन के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।
इंग्लैंड में भी विपक्षी ऑस्ट्रेलिया है इसलिए जडेजा से समान प्रदर्शन की उम्मीद है।
जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन अगर द ओवल पर भी चला तो इंडिया को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।
विराट कोहली, डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को उम्मीद
विराट कोहली ने अब तक 108 टेस्ट मैचों में 48.93 की औसत और 28 शतक सहित 8416 रन बनाए हैं।
बता दें विराट कोहली का बल्ला चलने का मतलब टीम इंडिया की जीत। लंबे समय तक आउट ऑफ फॉर्म रहे कोहली ने पिछले 6 माह के दौरान अपना फॉर्म पा लिया है।
टी 20, वनडे के बाद टेस्ट में भी सैकड़ा जड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त टेस्ट सीरीज ने कोहली ने लगभग साढ़े 3 साल बाद शतक जड़ते हुए अपने फॉर्म में आने का संकेत दिया था।
कोहली के लिए कोई भी पिच या गेंदबाज मायने नहीं रखता। इसलिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को बड़ी कोहली से उम्मीदें होंगी।
पिछला डब्ल्यूटीसी फाइनल अपनी कप्तानी में खेलने वाले कोहली इस बार खिताब जीतना चाहेंगे और वे ऐसा कर सकते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।