WTC Final 2023: भारतीय टीम में ये हैं शामिल, ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी खिताबी भिड़ंत

WTC Final 2023 India Squad: जून 2023 में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड कर दी है। इस स्क्वाड में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलियन टीम पहले ही अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुकी है। यह मैच इंग्लैंड के ओवल में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा. रहाणे के अलावा शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है।
अजिंक्या रहाणे से बंधी WTC Final 2023 की उम्मीदें
रहाणे को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद उन्होंने घरेलु क्रिकेट में काफी धमाल मचाया. मुंबई के लिए दो शतकों की मदद से 57.63 की औसत से 634 रन बनाए थे. हालांकि, उनकी टीम नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी थी.
उसके बाद अभी रहाणे आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस दौरान उनका अलग रूप देखने को मिला है. IPL 2023 में रहाणे अब तक पांच पारियों में 52.25 की औसत से 209 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 199.04 है. रहाणे को इसका फायदा मिला और उन्हें टीम में चुन लिया गया. उन्हें श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति और सूर्यकुमार यादव के टेस्ट खराब प्रदर्शन का भी लाभ मिला.
इनको नहीं मिली जगह
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने खेले गए घरेलु टेस्ट सीरीज में शामिल रहे सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और कुलदीप यादव को इस मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं मिल पायी है. वही, श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं.
टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं. उनके साथ टीम में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे और केएल राहुल हैं. स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत का चयन हुआ है. तेज गेंदबाजों में शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट हैं. वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के ऊपर होगी.
चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली थी हार
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. इससे पहले पिछले साल टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पडा था. टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. वह ऑस्ट्रेलिया के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।