1. Home
  2. Cricket

WTC Final 2023: ट्रेविस हेड ने सिर्फ शतक ही नहीं जड़ा, ये ढेर सारे रिकार्ड भी अपने नाम कर लिए

WTC Final 2023: ट्रेविस हेड ने सिर्फ शतक ही नहीं जड़ा, ये ढेर सारे रिकार्ड भी अपने नाम कर लिए
Wtc Final News: पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बनाए हैं और खिताबी मुकाबले में बेहतर स्थिति में है।

Cricket News in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

पहले दिन का पहला सेशन तो भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। लेकिन इसके बाद आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारत को विकेट के लिए तरसा दिया। भारत ने 76 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरा दिए थे।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ट्रेविस हेड ने तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने 106 गेंदों में ही 100 रन पूरे किए। लाबुशेन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे ट्रेविस हेड ने नियमित अंतराल पर बड़े शॉट खेले। हालांकि पारी के दौरान कुछ गेंदें उनके शरीर पर भी लगी लेकिन उन्होंने 106 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से शतक पूरा कर लिया। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज 

ट्रेविस हेड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट चैंपिनशिप के पहले फाइनल में कोई भी बल्लेबाज शतकीय पारी नहीं खेल पाया था। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फिलहाल सबसे बड़ा स्कोर भी हेड के नाम ही है। वह अभी भी नाबाद हैं और दूसरे दिन उनके पास दोहरा शतक लगाने का मौका होगा। 

क्लाइव लॉयड और सचिन क्लब में शामिल

ट्रेविस हेड ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैच में पहला शतक वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्लाइव लॉयड ने लगाया था।

वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में पहला शतक भारत के सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकला था। लेकिन अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला शतक ट्रेविस हेड ने शानदार अंजाम में जड़ दिया है। 

आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में पहले दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी की और अभी भी दोनों बल्लेबाज क्रीज पर डटे हुए हैं।

इस साझेदारी के साथ ही इस जोड़ी ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। यह आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2003 विश्व कप में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने भारत के खिलाफ नाबाद 234 रन की साझेदारी की थी। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img