1. Home
  2. Dharam

चावल के इस उपाय से कभी नहीं खाली रहेगा आपका पर्स, कंगाली हो जाएगी छूमंतर

चावल के  इस उपाय से  कभी नहीं खाली रहेगा आपका पर्स, कंगाली हो जाएगी छूमंतर
कभी भी अपने पर्स में फटे और पुराने नोट न रखें। क्योंकि यह आपसे पैसा छीन सकता है। इससे धन की आमद भी कम होने लगती है

वास्तु शास्त्र में सही दिशा और बातों का बहुत महत्व होता है। इसका आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है, माना जाता है कि चीजों को सही जगह पर न रखने से आप पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ऐसी ही एक जगह है आपका बटुआ, जहां आपके पास मौजूद हर चीज का आपकी वित्तीय स्थिति पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। दरअसल वास्तु के अनुसार आपके पर्स में पैसों के अलावा और भी कई चीजें रखी होती हैं और कई ऐसी चीजें होती हैं जो किसी काम की नहीं होती हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स से अनुपयोगी चीजों को तुरंत बाहर फेंक देना चाहिए। क्योंकि ये चीजें आसपास नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं।

हालांकि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें पर्स में रखना और घर में बरकत लाना बेहद शुभ माना जाता है। तो आइए जानें कौन सी हैं वो चीजें-

फटे हुए नोट भूलकर भी पर्स में न रखें

कभी भी अपने पर्स में फटे और पुराने नोट न रखें। क्योंकि यह आपसे पैसा छीन सकता है। इससे धन की आमद भी कम होने लगती है। बटुआ जितना साफ होगा, आपके पास उतने ही ज्यादा पैसे होंगे।

पर्स में चाबियां न रखें

वास्तु के अनुसार पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को धन की कमी का सामना करना पड़ता है।

अपने पर्स में लक्ष्मी माता का एक कागजी फोटो रखें

अपने बटुए में हमेशा लक्ष्मी माता का एक कागजी फोटो रखना चाहिए। इससे आप धन के प्रवाह को कभी नहीं रोक पाएंगे। लेकिन ध्यान रहे इस फोटो को समय-समय पर बदलते रहें। इसके साथ ही पर्स में श्रीयंत्र भी रखना चाहिए। इसे लक्ष्मी का रूप माना जाता है।

पर्स में चावल के दाने

अपने पर्स में चावल के 21 साबुत दाने बांधकर रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे आपके पास हमेशा धन का आगमन बना रहेगा और कभी धन की कमी नहीं होगी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।