1. Home
  2. Gadget

दिवाली के बाद भी iPhone 14 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जाने कीमत

दिवाली के बाद भी iPhone 14 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जाने कीमत
APPLE iPhone 14 की कीमत वैसे तो 69,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 57,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी पूरे 11,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

APPLE iPhone 14 Price Cut : दिवाली खत्म हो चुकी है, लेकिन अभी भी आईफोन 14 को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर दिवाली धमाका सेल की शुरुआत हुई है, जो 12 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी.

यह सेल खास उन लोगों के लिए है, जो दिवाली से पहले शॉपिंग नहीं कर पाए हैं. वो इस सेल में काफी कम कीमत में सामान खरीद सकते हैं. इस सेल में आईफोन 14 पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है.

APPLE iPhone 14 Offers 

APPLE iPhone 14 की कीमत वैसे तो 69,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 57,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी पूरे 11,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.

APPLE iPhone 14 Bank Offer 

APPLE iPhone 14 को खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तोआपको 3,501 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, उसके बाद फोन की कीमत 54,498 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.

APPLE iPhone 14 Exchange Offer 

APPLE iPhone 14 पर 42,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ पा सकते हैं.

लेकिन 42,000 रुपये का पूरा एक्सचेंज ऑफ तभी मिलेगा जब आपका फोन अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहते हैं तो फोन की कीमत 12,498 रुपये हो जाएगी. 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।