गज़ब! मात्र में 2000 रूपए में पाएं नया फ़ोन, यहाँ देखें लिस्ट

जरूरी नहीं कि आज के वक्त में हर कोई स्मार्टफोन लेकर ही घूमना चाहे या फिर केवल एक स्मार्टफोन लेकर घूमना चाहे। समझे? नहीं समझे! भाई साहब, अगर आपको स्मार्टफोन के बजाय फीचर फोन चाहिए या फिर स्मार्टफोन के साथ सेकेंडरी फोन के तौर पर फीचर फोन खरीदना है तो ज्यादा बजट होना जरूरी नहीं है।
2000 रुपये से कम में आप UPI पेमेंट्स और वॉट्सऐप सपोर्ट वाले फोन खरीद सकते हैं। हम बेस्ट फीचर फोन्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।
JioPhone 2
जियो का यह फोन KAI OS पर काम करता है और इसमें जियो फैमिली के ढेरों ऐप्स प्रीइंस्टॉल्ड मिलते हैं, जिनमें MyJio, JioSaavn, JioTV, JioCinema, JioXpressNews, JioVideoCall, JioPay और JioGames शामिल हैं।
JioStore पर जाकर यूजर्स इस फोन में WhatsApp भी चला सकते हैं। फोन में 2.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले और कीपैड दिया गया है। इसे 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Lava Pulse 1
लावा के इस फीचर फोन में हेल्थ मॉनीटरिंग के लिए हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग सेंसर्स दिए गए हैं। इन बटन्स को फोन के सेलेक्ट बटन का हिस्सा बना दिया गया है। इस डिवाइस में 2.4 इंच का TFT डिस्प्ले कीपैड के साथ मिलता है। फोन डुअल SIM सपोर्ट और 1800mAh बैटपी के साथ आता है। इसे ग्राहक 1,990 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं।
Jio Prima 4G
जियो का यह फोन भी KAI OS के साथ आता है, जो Firefox बेस्ड ओपेन-सोर्स प्रोजेक्ट है और 1200 से ज्यादा ऐप्स इसमें रन की जा सकती हैं। इन ऐप्स की लिस्ट में यूट्यूब, गूगल ऐप्स और फेसबुक सब शामिल हैं। ढेरों जियो ऐप्स भी इसमें प्रीइंस्टॉल्ड मिलती हैं।
यह फोन JioPay के साथ UPI पेमेंट का विकल्प देता है। इसमें 2.4 इंच डिस्प्ले, 2000mAh बैटरी और ARM Cortex A53 प्रोसेसर मिलता है। इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Nokia 130 Music 2023
म्यूजिक लवर्स के लिए यह फोन बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है। कंपनी की मानें तो इस फोन के साथ सुबह से शाम तक अपना पसंदीदा म्यूजिक लाउड और क्लियर ऑडियो क्वॉलिटी के साथ सुना जा सकता है।
स्लीक डिजाइन वाले फोन में 2.4 इंच डिस्प्ले और 30 दिनों तक का बैकअप देने के लिए 1,450mAh बैटरी दी गई है। अमेजन पर इसकी कीमत 1,749 रुपये है।
Nokia 2660 Flip
फ्लिप स्टाइल वाले फीचर फोन ढेरों यूजर्स आज भी याद करते हैं। स्टाइल से कॉल्स रिसीव और कट करना चाहते हैं तो Nokia 2660 Flip आपकी पसंद बन सकता है। इसमें 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले अंदर और 1.77 इंच QQVGA डिस्प्ले बाहर की ओर दिया गया है।
इसमें UPI 123Pay सपोर्ट के साथ आप UPI भुगतान कर सकते हैं। इसकी कीमत 4,449 रुपये है लेकिन अगर एक्सचेंज या बैंक ऑफर मिला तो आप इसे सस्ते में खरीद पाएंगे।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।