1. Home
  2. Gadget

यहां मिल रहे हैं 30,000 से भी सस्ते दाम में एक से बढ़कर एक लैपटॉप, अब बजट की चिंता ख़त्म

यहां मिल रहे हैं 30,000 से भी सस्ते दाम में एक से बढ़कर एक लैपटॉप, अब बजट की चिंता ख़त्म
अमेज़न सेल में ग्राहक Lenovo V15 इंटेल Celeron N4500  15.6 इंच के साथ आता है. इसका डिस्प्ले FHD है, जिसका रेजोलूशन 1920×1080 Anti Glare 250 Nits थिन और लाइट लैपटॉप को ग्राहक 23,990 रुपये में घर ला सकते हैं.

फेस्टिवल सीजन चल रहा है और ऐसे में ई-कॉमर्म प्लैटफॉर्म पर एक से बढ़ कर एक डील दी जा रही है. सेल में बेस्ट डील के तहत कई कैटेगरी के सामान को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

लेकिन बात करें बेस्ट डील की तो ग्राहकों को यहां से काफी अच्छी डील पर लैपटॉप मिल जाएगा. यहां हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप 30,000 रुपये से कम दाम पर खरीद सकते हैं.

अमेज़न सेल में ग्राहक Lenovo V15 इंटेल Celeron N4500  15.6 इंच के साथ आता है. इसका डिस्प्ले FHD है, जिसका रेजोलूशन 1920×1080 Anti Glare 250 Nits थिन और लाइट लैपटॉप को ग्राहक 23,990 रुपये में घर ला सकते हैं.

इसमें ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो प्रीलोडेड विंडोज़ 11 होम SL के साथ आता है. इसमें इंटेल UHD ग्राफिक्स है, जो कि डायरेक्ट X12 को सपोर्ट करता है.Acer Aspire Lite 11th Gen Intel Core i3 प्रीमियम मेटल लैपटॉप को ग्राहक 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

इस लैपटॉप में टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी है और इसमें एक्सर्टनल डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए HDMI पोर्ट मिलता है. इसमें 8जीबी की रैम और 256जीबी की स्टोरेज है, और इसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Acer One 14 AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर वाला लैपटॉप काफी पतला और वजन में काफी हल्का है. ग्राहक अमेज़न से इसे 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 14 इंच HD डिस्प्ले के साथ आता है, और इसका पिक्सल रेजोलूशन 1366×768 है. इसमें 8जीबी रैम मिलती है.

HP Chromebook X360 इंटेल Celeron N4120 14 इंच माइक्रो-एज 2-in-1 लैपटॉप टचस्क्रीन के साथ आता है, और ग्राहक अमेज़न से इसे 22,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मिलती है. इसमें 14 इंच का टच डिस्प्ले है.


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।