HMD 2660 Flip Phone: एचएमडी 2660 फ्लिप फोन के हैं खास फीचर्स, जानिए क्या है इसकी कीमत?

HMD 2660 Flip Phone Know Features And Price: इस बार ब्रांड ने अपना नया लेटेस्ट HMD 2660 Flip Phone लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया है। इसमें कमाल के फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.
कई साल पहले फ्लिप कीपैड वाले फोन का इस्तेमाल किया जाता था।
अगर आपको भी ये कीपैड फोन पसंद हैं और आप इन्हें इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ब्रांड ने आपके लिए एक ऐसा ही फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम HMD 2660 Flip Phone है।
इस फोन का डिजाइन काफी स्लीक और चमकदार है। इस फोन का डिजाइन काफी स्लीक और चमकदार है।
साथ ही इस फोन में स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास और IP54 स्प्लैश प्रोटेक्शन है। आइए आगे जानते हैं HMD 2660 Flip Phone की डिटेल।
एचएमडी 2660 फ्लिप फोन डिस्प्ले
HMD 2660 Flip Phone में 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले है। इसमें 1.77 इंच QVCA फ्रंट डिस्प्ले भी है। इस फोन का डिस्प्ले काफी दमदार है।
HMD 2660 Flip Phone फोन बैटरी
HMD 2660 Flip Phone में 1450 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है, जिसे आप जरूरत पड़ने पर बदल सकते हैं।
एचएमडी 2660 फ्लिप फोन स्टोरेज
ब्रांड ने HMD 2660 Flip Phone में 48MB रैम और 128MB इंटरनल स्टोरेज दी है। यह 32 जीबी तक के एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है।
एचएमडी 2660 फ्लिप फोन कैमरा
ब्रांड ने HMD 2660 Flip Phone में 0.3 MP कैमरा दिया है, जिसमें फ्लैश टॉर्च/फ्लैश सपोर्ट है।
HMD 2660 फ्लिप फोन की विशेषताएं
HMD 2660 Flip Phone में FM रेडियो की सुविधा है, इसमें S30+ (RTOS) ऑपरेटिंग सिस्टम है।
HMD 2660 Flip Phone की कीमत और रंग
HMD 2660 Flip Phone की कीमत 69 GBP यानी लगभग 7590 रुपये है। यह फोन ट्वाइलाइट वॉयलेट और कोज़ी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Inverter split AC: फ्लिपकार्ट पर आधे दाम पर बिक रहे इनवर्टर स्प्लिट एसी, मिल रही डील
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।