Honor 200 सीरीज: 18 जुलाई को होगा लॉन्च, दमदार कैमरा और शानदार फीचर्स से लैस

टेक कंपनी ऑनर ने लंबे वक्त तक भारतीय स्मार्टफोन से गायब रहने के बाद जब अपने फोन लॉन्च किए तो देखते ही देखते बड़े यूजरबेस पर कब्जा कर लिया। अब कंपनी इसकी लेटेस्ट Honor 200 सीरीज लॉन्च करने जा रही है।
Honor 200 सीरीज का भारत में लॉन्च कन्फर्म हो गया है और इसे 18 जुलाई, 2024 को पेश किया जाएगा। Amazon India पर इस लाइनअप का डेडिकेटेड प्रमोशनल पेज लाइव हो गया है।
Honor 200 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पिछले महीने लॉन्च कर दिया गया है और इसमें तीन मॉडल्स- Honor 200 Lite, Honor 200, Honor 200 Pro शामिल हैं।
ऑनर इंडिया ने प्रो मॉडल का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है लेकिन लाइट वर्जन के भारत में आने पर अभी मुहर नहीं लगी है। नए डिवाइसेज पावरफुल स्पेसिफिकेशंस और हाई-एंड कैमरा सेटअप के साथ आएंगे।
50MP सेल्फी कैमरा ऑफर करेगा फोन
Honor 200 Pro इस फ्लैगशिप सीरीज सबसे पावरफुल डिवाइस होगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। सामने पिल शेप वाले नॉच में 50MP सेल्फी कैमरा 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आएगा।
इसके अलावा स्टैंडर्ड वेरियंट Honor 200 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ सिंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच का फुल HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और इसमें 4000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। नए डिवाइसेज में Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 सॉफ्टवेयर स्किन मिलेगी।
बैटरी क्षमता की बात करें तो डिवाइसेज में 5200mAh क्षमता वाली बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। इसके अलावा प्रो मॉडल में 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा।
Honor स्मार्टफोन्स की संभावित कीमत
UK में Honor 200 की कीमत 499 यूरो (करीब 53,200 रुपये) और Honor 200 Pro की कीमत 699 यूरो (करीब 74,800 रुपये) रखी गई है।
हालांकि, भारत में इन फोन्स की कीमत क्या होगी, इसपर कोई संकेत नहीं मिला है। 18 जुलाई को इनकी कीमत और सभी फीचर्स से पर्दा हटाया जाएगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।