Honor 90 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 200 मेगापिक्सल कैमरा संग मिलेगी 12जीबी तक की रैम

दिवाली में बेस्ट फोटो, वीडियो या रील शूट करने के मूड में हैं, तो आपके लिए एक तगड़ा ऑफर है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला धांसू फोन Honor 90 बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
8जीबी रैम से लैस इस फोन का MRP 47,999 रुपये है। डील में 33 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद आप इसे 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी 3250 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। इस डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत 28,749 रुपये हो जाएगी।
कंपनी इस फोन पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 30 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर के इस फोन में 1200x2664 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
फोन में प्री-लोडेड ऐंड्रॉयड 13 ओएस दिया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन डायमंड सिल्वर, एमरल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में आता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।