1. Home
  2. Gadget

Smart TV : खरीदना चाहते हो स्मार्ट टीवी तो खरीदें Xiaomi और Infinix, मिल रहा बेस्ट एक्सचेंज ऑफर

Smart TV : खरीदना चाहते हो स्मार्ट टीवी तो खरीदें Xiaomi और Infinix, मिल रहा बेस्ट एक्सचेंज ऑफर
Smart TV under 10000: अगर आप इनफीनिक्स, शाओमी और थॉमसन के टीवी खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की डील में आप को MRP से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इन टीवी की कीमत 10 हजार रुपये से कम हो गई है। 

Affordable smart tv : अगर आप सस्ते में स्मार्ट टीवी (Smart TV) लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की डील को आप मिस नहीं कर सकते। फ्लिपकार्ट की डील में आप इनफीनिक्स, शाओमी और थॉमसन के टीवी को MRP से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इन टीवी की कीमत 10 हजार रुपये से कम हो गई है। खास बात है कि इस डील में इन कंपनियों के टीवी को आप आकर्षक बैंक ऑफर में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा इन टीवी पर आपको धमाकेदार एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा

Mi 4A 32 इंच एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी

शाओमी का यह टीवी 14,999 रुपये के MRP के साथ आता है। इस पर भी कंपनी 33 पर्सेंट का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के बाद टीवी को आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवी की कीमत बैंक डिस्काउंट के साथ 500 रुपये तक और कम की जा सकती है। इस टीवी पर भी 1400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में आपको 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टीवी का साउंड आउटपुट 20 वॉट तक का है।

थॉमसन अल्फा 32 इंच एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट लिनक्स टीवी 2022

थॉमसन के इस टीवी का MRP 14,999 रुपये है। इसे आप 33 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवी पर 500 रुपये तक का अडिशनल बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में इस टीवी की कीमत को भी आप 1400 रुपये तक कम कर सकते हैं। यह टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें दिया गया 30 वॉट का साउंड आउटपुट घर में थिएटर का मजा देता है।  

Infinix X3IN 32 इंच HD रेडी LED स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी 2023 (32X3IN)

इस टीवी का MRP 10,999 रुपये है। सेल में यह 47 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में फोन की कीमत 500 तक और कम की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस टीवी की कीमत को 1400 रुपये तक और कम कर सकते हैं। इस टीवी में 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें दमदार साउंड के लिए 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। 

8990 में मिलेगा 43 इंच तक का सस्ता Smart TV, जानिये क्या है इनमें खास

 

Dolby Atmos Smart TV: 50 इंच की डॉल्बी एटमॉस टीवी है शानदार, 4K पिक्चर के साथ काट रही बवाल


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।