iPhone 17 Series कब होगी लॉन्च, 24MP फ्रंट कैमरा, 12GB रैम के साथ कितनी होगी कीमत
iPhone 17 Series 24MP Front Camera Launch Date: iPhone यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इसका एक अलग ही क्रेज है. जब Apple ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च की तो भारत में इसका जबरदस्त क्रेज था. भारत में iPhone 16 सीरीज की बिक्री 20 सितंबर को शुरू हुई थी, लेकिन कुछ यूजर्स iPhone 16 खरीदने के लिए एक दिन पहले ही स्टोर के बाहर लाइन में लग गए थे। अब यूजर्स iPhone 17 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। iPhone 17 सीरीज के बारे में भी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी iPhone SE, 4 और iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगी। अब तक iPhone 17 Air को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है। यह लाइनअप का सबसे पतला मॉडल होगा। एक रिपोर्ट में iPhone 17 Pro और Pro Max के फीचर्स का भी खुलासा किया गया है।
iPhone 17 24MP फ्रंट कैमरा?
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फ्रंट में 24MP का कैमरा शामिल कर सकती है। मौजूदा सभी सीरीज में 12MP का फ्रंट सेंसर है। कहा जा रहा है कि, इस समय एप्पल एक अहम बदलाव कर सकता है।
A19 प्रो चिप?
Apple की नई सीरीज में चिप को भी अपग्रेड किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro और Pro Max में अब तक की सबसे दमदार A19 Pro चिप होगी। वहीं, एयर मॉडल में A19 चिप भी होगी।
12 जीबी रैम
17 प्रो और प्रो मैक्स में 12GB रैम दी जा सकती है। पहली बार किसी आईफोन में सबसे जबरदस्त रैम दी जाएगी। कंपनी का फ्लैगशिप 16 प्रो मॉडल फिलहाल 8GB रैम के साथ आता है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि कंपनी iPhone 17 Pro और Pro Max के लिए अपनी खुद की वाई-फाई और ब्लूटूथ चिप दे सकती है।
आईफोन 17 प्रो मैक्स, आईफोन 17 प्रो कैमरा
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max तीन 48MP कैमरों वाला पहला iPhone होगा, जिसमें वाइड-अल्ट्रा-वाइडिया-विडटेट्रा प्रिज्म और टेट्रा-प्रिज्म टेलीफोटो लेंस शामिल हैं।
iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro की कीमत और लॉन्च की तारीख
iPhone 17 Pro की कीमत संभवतः अमेरिका में 999 डॉलर और भारत में 1,19,900 रुपये से शुरू हो सकती है। उम्मीद है कि Apple सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करेगा। हालाँकि, Apple की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इसलिए लीक हुई रिपोर्टों पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।