iPhone SE 4 Vs Google Pixel 9a जानिए दोनों में से कौन सा ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन है?

iPhone SE 4 Vs Google Pixel 9a: टेक दिग्गजों की लड़ाई Apple आज यानी 19 फरवरी को टेक बाजार में अपना iPhone SE 4 लॉन्च करने जा रहा है। iPhone प्रेमियों के लिए यहां कुछ अच्छी खबर है।
इस फोन का इंतजार ग्राहक करीब दो साल से कर रहे हैं। iPhone SE 4 कई नए फीचर्स के साथ आता है। वहीं, यह iPhone Google के नए फोन Google Pixel 9a को टक्कर दे सकता है। यह आने वाले महीनों में रिलीज होगा। आइए जानें कि इनमें क्या अंतर हैं।
iPhone SE 4 Vs Google Pixel 9a स्पेसिफिकेशन
उम्मीद है कि Google जल्द ही Pixel 9a लॉन्च करेगा। लीक्स के मुताबिक, पिक्सल फोन मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन उससे पहले iPhone SE 4 बाजार में आ जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि Google Pixel 9a की सीधी टक्कर iPhone SE 4 से होगी।
iPhone SE 4 के Apple के A18 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जबकि Pixel 9a Google के Tensor G4 चिपसेट द्वारा संचालित होगा।
Google Pixel 9a और Apple iPhone SE 4 को किफायती कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि Google Pixel 9a के आने के बाद स्मार्टफोन मार्केट में प्राइस वॉर भी देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है कि Google अपने फोन को iPhone से भी कम कीमत में पेश कर सकता है।
iPhone SE 4 Vs Google Pixel 9a कीमत का अंतर
कीमत के मामले में प्रतिस्पर्धा करते हुए, भारत में Apple iPhone SE 4 की कीमत लगभग रु। होने की उम्मीद है। वहीं लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी बाजार में इसे 43000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं, Google Pixel 9a की कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट टेक बाजार में करीब 40 हजार रुपये में पेश किया जा सकता है। वहीं, Google Pixel 9a की प्री-बुकिंग 19 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाली है।
लॉन्च हो गया Realme P3x 5G, जानिए क्या है कीमत और कैसे हैं इसके फीचर्स?
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।