जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहे लैपटॉप्स, कंपनी द्वारा दी जा रही शानदार डील

ASUS Diwali Offers 2023 : ASUS ने अपने दिवाली ऑफर की घोषणा कर दी है। इस सेल में ASUS के लैपटॉप पर भारी छूट पर बेचा जा रहा है। इसके साथ ही गेमिंग कंसोल और माउस, कीबोर्ड और बहुत कुछ पर बड़ा डिस्काउंट है।
गेमिंग के शौकीनों को अब बेहद कम कीमतों पर प्रोडक्ट्स की लेटेस्ट रेंज पर छूट मिल सकती है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि ASUS की दिवाली सेल में कौनसे लैपटॉप पर आपको कितने रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है।
ASUS लैपटॉप पर बम्पर डिस्काउंट
ASUS ROG Ally
AMD Ryzen Z1 एक्सट्रीम प्रोसेसर, फुल-एचडी टचस्क्रीन के साथ आने वाला ये गेमिंग लैपटॉप दिवाली सेल में 69,990 रुपये में बेचा जा रहा है, यह 16 जीबी रैम और 512 जीबी PCIe Gen 4 स्टोरेज के साथ आता है।
ASUS Zenbook S 13 OLED
इस लैपटॉप में 1 टीबी एसएसडी, 32 जीबी रैम और 13th जनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर है। दिवाली सेल में ये लैपटॉप 1,04,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 2.8K
ASUS ल्यूमिना OLED पैनल, डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन और VESA पैनल HDR ट्रू ब्लैक 500 है जो बढ़िया ग्राफिक्स प्रदान करते हैं।
ASUS Vivobook S 15 OLED
15.6 इंच 2.8K OLED डिस्प्ले वाला यह लैपटॉप इंटेल ईवो सर्टिफिकेशन, 16 जीबी रैम और एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। सेल में इस लैपटॉप को आप 86,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
ASUS Chromebook CX1 सीरीज
18,990 रुपये से शुरू होने वाले ये Chromebook लैपटॉप, वाई-फाई 6, फुल-एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।