1. Home
  2. Gadget

iPhone Discount : 15 लाख से ज्यादा लोगों ने सेल में खरीदे iPhone, सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन था iPhone 13

15 लाख से ज्यादा लोगों ने सेल में खरीदे iPhone, सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन था iPhone 13
Apple iPhone Discounts : फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन सेल शुरू होने के बाद वैल्यू के मामले में 25 पर्सेंट की बढ़त सभी स्मार्टफोन्स की बिक्री में देखने को मिली।

iPhone Sale : भारतीय मार्केट में फेस्टिव सेल का दौर शुरू होते ही सबकी नजरें iPhone मॉडल्स पर मिलने वाले डिस्काउंट पर टिक जाती हैं और खूब आईफोन खरीदे जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है और भारत में पहली बार एक हफ्ते के अंदर 15 लाख से ज्यादा आईफोन खरीदे गए हैं।

इस रिकॉर्ड की बदौलत ऐपल ने पहली बार 25 पर्सेंट से ज्यादा की सालाना बढ़त दर्ज की है। सामने आई नई रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान iPhone 13 सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल बना।

लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर यह मॉडल 40,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदने का मौका ग्राहकों को सेल के चलते मिला। सेल पीरियड में मिल रहे डिस्काउंट के चलते कई बार इस डिवाइस का स्टॉक खत्म हुआ। 

स्मार्टफोन्स की बिक्री सेल के चलते बढ़ी

फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन सेल शुरू होने के बाद वैल्यू के मामले में 25 पर्सेंट की बढ़त सभी स्मार्टफोन्स की बिक्री में देखने को मिली। काउंटरपॉइंट रिसर्च की मानें तो इस दौरान Samsung, Apple और Xiaomi डिवाइसेज की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिली। ऑनलाइन चैनल्स पर स्मार्टफोन्स की जबर्दस्त डिमांड देखने को मिली। 

Flipkart पर इन फोन्स की डिमांड

रिपोर्ट में बताया गया है कि सेल के दौरान Amazon और Flipkart से खरीदे गए सभी स्मार्टफोन यूनिट्स में से करीब 80 प्रतिशत 5G कंपैटिबल थे। Flipkart पर प्रीमियम सेगमेंट ने करीब 50 पर्सेंट की सालाना बढ़त बिक्री के मामले में दर्ज की।

इस साइट पर iPhone 14 मॉडल्स के अलावा Samsung Galaxy S21 FE जमकर खरीदा गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रीमियम सेगमेंट में इस साल iPhone 14, iPhone 13 और iPhone 12 सभी की जमकर डिमांड देखने को मिली।

ग्राहकों ने 10 हजार रुपये से 15 हजार रुपये से बीच कीमत वाले सेगमेंट में भी 5G अपग्रेड्स का चुनाव किया और फेस्टिव सीजन से पहले कई ब्रैंड्स बजट 5G डिवाइसेज भी लेकर आए। 

Valmiki Jayanti Shayari : गुरूवर वाल्मीकि ने ज्ञान की गंगा बहाई है, क्या आपने उसमें डुबकी लगाई है

Maharishi Valmiki Quotes : जय वाल्मीकि प्रभु जय वाल्मीकि आदि‍ वाल्मीकि नमो नम: ब्रह्म वाल्मीकि नमो नम:

Maharishi Valmiki Jayanti Whatsapp Status : गुरु होता है सबसे महान जो देता है सबको ज्ञानआओ इस वाल्मीकि जयंती पर करें अपने गुरु को प्रणाम

Maharishi Valmiki Jayanti शेयर करें Wishes और बोलें जीवन में आप हमेशा सच के मार्ग पर चलें, आपको वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।