1. Home
  2. Gadget

Motorola ने मचाया तहलका: 50MP सेल्फी कैमरा और पानी से बचाव वाला फोन हुआ लॉन्च!

Motorola ने मचाया तहलका: 50MP सेल्फी कैमरा और पानी से बचाव वाला फोन हुआ लॉन्च!
कंपनी इस फोन में 1220x2712 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का 1.5K LTPS pOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन- Motorola Edge 50 Ultra की पहली सेल हुई शुरू। यह फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर है उपलब्ध। मोटोरोला का यह फोन स्मार्ट कनेक्ट और मोटो एआई फीचर से लैस है। यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

फोन की कीमत 54,999 रुपये है। पहली सेल में आप इसे 5000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। यह फोन IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा जैसे जबरदस्त फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1220x2712 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का 1.5K LTPS pOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस ऑफर कर रही है।

फोन का डिस्प्ले 2500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 12जीबी की LPDDR5X रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। 

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा।फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। 

फोन में ऑफर किया जा रहा मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन में आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलेगी। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्ऱॉयड 14 पर बेस्ड कंपनी के लेटेस्ट Hello UI पर काम करता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img