1. Home
  2. Gadget

मोटोरोला ने Razr 50 सीरीज के साथ मचाया तहलका, जानिए खासियतें

मोटोरोला ने Razr 50 सीरीज के साथ मचाया तहलका, जानिए खासियतें
Razr 50 Ultra के बैक पैनल पर मिलने वाले सेकेंडरी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला pOLED पैनल 1080p रेजॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ दिया गया है। 

लोकप्रिय टेक ब्रैंड Motorola के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लंबे वक्त से टीज किए जा रहे थे और अब कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन Razr 50 series से पर्दा उठा दिया है। नए लाइनअप में दो स्मार्टफोन्स- Razr 50 और Razr 50 Ultra शामिल हैं।

इन्हें Razr 40 और Razr 40 Ultra के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। नए डिवाइसेज में कई अपग्रेड्स दिए गए हैं और बड़ा सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है। नए Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra दोनों क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाले डिवाइसेज हैं।

इन दोनों में ही 6.9 इंच का FlexView pOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन और Dolby Vision के साथ आता है। 120Hz रिफ्रेश वाले फोल्डेबल डिस्प्ले को 2600nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।

हालांकि, Ultra मॉडल में LTPO डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है।

मिला पहले से बड़ा सेकेंडरी डिस्प्ले

Razr 50 Ultra के बैक पैनल पर मिलने वाले सेकेंडरी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला pOLED पैनल 1080p रेजॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ दिया गया है।

यह डिस्प्ले 4 इंच का है और किसी भी क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाले फोन में मिलने वाला सबसे बड़ा सेकेंडरी डिस्प्ले है। इसके अलावा Razr 50 में 3.6 इंच का 90Hz डिस्प्ले दिया गया है।

पिछले Razr 50 से तुलना करें तो इसमें पहले 1.5 इंच स्क्रीन मिलती थी और अब इसका साइज बढ़ा है। दोनों ही डिवाइसेज में गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिलती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों मोटोरोला फोन्स में 50MP मेन कैमरा OIS के साथ दिया गया है। अल्ट्रा मॉडल में 50MP 2x टेलीफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिए गए हैं।

दोनों में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट

IPX8 रेटिंग के साथ आने वाले फोन्स में 5th जेनरेशन स्टार ट्रैक हिंज डिजाइन और एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। Razr 50 में MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर और Razr 50 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।

अल्ट्रा मॉडल में 4000mAh बैटरी 44W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलेगी। वहीं, वनीला मॉडल की 4200mAh बैटरी को 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इतनी है नए लाइनअप की कीमत

मोटोरोला ने नए फोन अभी केवल चीन में लॉन्च किए हैं। जहां इनमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। Moto Razr 50 की कीमत 8GB+256GB बेस वेरियंट के लिए 3,699 युआन (करीब 42,480 रुपये) रखी गई है।

दूसरे Moto Razr 50 Ultra की शुरुआती कीमत 12GB+256GB बेस वेरियंट के लिए 5,699 युआन (करीब 65,450 रुपये) रखी गई है। फोन लेदर टेक्सचर वाले बैक पैनल के साथ कई कलर ऑप्शंस में आए हैं और इनका इंडिया लॉन्च भी कन्फर्म हो चुका है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img