1. Home
  2. Gadget

लॉन्च हुआ Nokia का 50MP ट्रिपल कैमरा वाला 5G फोन, बैकअप ऐसा की भूल जायेंगे चार्जर

 लॉन्च हुआ Nokia का 50MP ट्रिपल कैमरा वाला 5G फोन, बैकअप ऐसा की भूल जायेंगे चार्जर
नोकिया के इस फोन में 50MP का ट्रिपल रियर AI कैमरा सेटअप है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी नोकिया ने अपने नए हैंडसेट Nokia G42 5G को लॉन्च कर दिया है। नोकिया ने इस फोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें सो पर्पल और सो ग्रे शामिल है।

फोन में 11GB रैम का बंपर स्टोरेज दिया गया है। इतनी रैम के साथ आप एक साथ कई ऐप्स को आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी भी बेहद दमदार है। 

11GB रैम से लैस है फोन

नोकिया के इस फोन में 6.56 इंच का HD+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। दूसरी ओर नोकिया के इस फोन में वर्चुअल रैम के साथ 11GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट दिया है। जबकि फोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।  

फोन में है 5,000mAh की बैटरी

दूसरी ओर नोकिया के इस फोन में 50MP का ट्रिपल रियर AI कैमरा सेटअप है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इन सब के अलावा यूजर्स को इस फोन में 2 साल तक एंड्रॉइड ओएस अपडेट मिलेगा। वहीं, फोन में 20W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी भी दी गई है।

इतनी है फोन की कीमत

अगर कीमत की बात करें तो Nokia G42 5G की लॉन्च प्राइस 12,599 रुपये रखी गई है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।