1. Home
  2. Gadget

OnePlus Ace 3 Pro: 6100mAh बैटरी और 100W चार्जिंग के साथ आ रहा है OnePlus का नया दमदार फोन

OnePlus Ace 3 Pro: 6100mAh बैटरी और 100W चार्जिंग के साथ आ रहा है OnePlus का नया दमदार फोन
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है।

Oneplus Ace 3 Pro : वनप्लस का अपकमिंग फोन OnePlus Ace 3 Pro लॉन्च से पहले ही यूजर्स के दिल में अपनी जगह बना चुका है। कंपनी इस फोन को 27 जून को लॉन्च करने वाली है।

लॉन्च से पहले ही ओप्पो स्टोर पर इसके प्री-ऑर्डर 2,31,500 के पार पहुंच गए हैं। ऑफिशियल स्टोर के अनुसार इस अपकमिंग फोन का टॉप वेरिएंट यानी OnePlus Ace 3 Pro Supercar Ceramic Collector's Edition है।

इसके अलावा कंपनी इस फोन को दो और वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इनमें एक ग्लास फिनिश और एक वीगन लेदर बैक फिनिश वाला होगा। वनप्लस का यह फोन कई जबर्दस्त फीचर्स के साथ आएगा।

जिसमें 6100mAh की बैटरी और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी शामिल हैं। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इस फोन में क्या कुछ ऑफर करने वाली है।

वनप्लस एस 3 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हो सकता है।

फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आ सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। वनप्लस का यह फोन 6100mAh की बैटरी से लैस होगा।

यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी का यह फोन 6.78 इंच के BOE S1 कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ आएगा।

1.5K रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

बताते चलें कि फोन को प्री-ऑर्डर के लिए अभी चीन में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन पहले चीन में लॉन्च होगा। ग्लोबल मार्केट में यह दूसरे नाम से एंट्री कर सकता है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img