1. Home
  2. Gadget

दिवाली पर OnePlus दे रहा फोल्डेबल फोन पर तगड़ा डिस्काउंट, इनको मिलेगा एक्स्ट्रा ऑफर

दिवाली पर OnePlus दे रहा फोल्डेबल फोन पर तगड़ा डिस्काउंट, इनको मिलेगा एक्स्ट्रा ऑफर
कंपनी इस फोन में 7.82 इंच का 2K Flexi Fluid LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर OneCelebration दिवाली सेल चल रही है। इस सेल में कंपनी के प्रोडक्ट्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप वनप्लस के फोल्डेबल फोन- OnePlus Open को खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस सेल में आपके लिए कमाल का ऑफर है।

कंपनी की दिवाली सेल में फोन की कीमत 149,999 रुपये के MRP से घट कर 139,999 रुपये हो गई है। 16जीबी कैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को आप 5 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं।

इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। सेल में जियो यूजर्स को लिए खास ऑफर है। कंपनी वनप्लस ओपन खरीदने वाले जियो यूजर्स को 699 रुपये के जियो प्लस पोस्टपेड प्लान के साथ 15 हजार रुपये तक के बेनिफिट दे रही है।

इस ऑफर के बारे में आप ज्यादा डीटेल कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं। इसके अलावा इस सेल में अगर आप यह फोन खरीदते हैं, तो आपको 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम और यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में फोन खरीदने वाले यूजर्स 5 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।  

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 7.82 इंच का 2K Flexi Fluid LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 6.31 इंच का 2K LTPO 3.0 Super Fluid AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है।

फोन में कंपनी 16जीबी की LPDDR5x रैम और 512जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलेगा।

सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इसके अलावा फोन के कवर डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल का भी एक कैमरा मौजूद है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।