1. Home
  2. Gadget

आज मार्केट में धमाकेदार एंट्री करेगा OPPO का ये नया स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर

आज मार्केट में धमाकेदार एंट्री करेगा OPPO का ये नया स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी।

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो अपना ‘ए’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन का नाम OPPO A2 Pro है, जिसे जल्द ही मार्केट में लाए जाने की बात कहीं जा रही है।

वहीं इस फोन से जुड़े हुए चाइना टेलीकॉम साइट पर कुछ खुलासे हुए है जहां आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया है। अगर आप ओप्पो के फैन है और इसके बारे में जानना चाहते है तो चलिए आपको जल्दी से इसके बारे में बताएं।

OPPO A2 Pro का क्या है प्राइस ?

लिस्टिंग के अनुसार, इसके कीमत की बात की जाएं तो इसका प्राइस CNY 2,099 यानी 23,900 रुपये के लगभग की हो सकती है। हालांकि यह दाम कितने जीबी रैम या मैमोरी वेरिएंट का है ये अभी साफ नहीं है। यह हैंडसेट ब्लैक, ब्राउन और पर्पल जैसे कलर वेरिएंट के साथ सेल में उपलब्ध होगा। बाकी अभी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।

OPPO A2 Pro Features Or Specs Detail

ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी। प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 का आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

इसमें तीन वेरिएंट दिए जा सकते है पहला 8जीबी रैम/ 256जीबी स्टोरेज, दूसरा 12जीबी रैम/ 256जीबी स्टोरेज और तीसरा 12जीबी रैम/512जीबी स्टोरेज उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। जो फास्ट चार्जिंंग सपोर्ट में देखने को मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, डुअल 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।