भारत में धूम मचाने को तैयार POCO का दमदार स्मार्टफोन, लीक हुई डिटेल्स

Poco X6 Pro : POCO का एक दमदार फोन भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Poco X6 Pro की। कहा जा रहा है कि ब्रांड भारत में जल्द ही अपने X6 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है।
हाल ही में एक पोको डिवाइस को बीआईएस (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर 23122PCD1I के साथ देखा गया है। फोन का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह POCO X6 Pro है। ऐसा ही एक डिवाइस हाल ही में IMEI डेटाबेस पर भी देखा गया था।
भारत में जल्द लॉन्च होंगे X6 सीरीज फोन
बीआईएस लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि POCO X6 Pro भारत में लॉन्च होगा। पिछली रिपोर्ट्स में भी यह सुझाव दिया गया है कि POCO X6 Pro Redmi Note 13 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था।
POCO X6 5G के भी जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है, और अफवाह है कि यह Redmi Note 13 5G का एक मोडिफाइड वर्जन है। हालांकि, पोको ने अभी तक X6 सीरीज के लिए लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन बीआईएस सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि लॉन्च नजदीक है।
अपकमिंग पोको फोन में भी मिल सकते हैं ये फीचर
Redmi Note 13 Pro में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर और 200 मेगापिक्सेल ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है।
दूसरी ओर, Redmi Note 13 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सेल डुअल-कैमरा सिस्टम है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।