Redmi K70 Ultra: 3 घंटे में बिक्री के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त! 120W चार्जिंग ने जीता दिल
रेडमी के नए फोन ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Redmi K70 Ultra है। फोन 20 जुलाई को लॉन्च हुआ था। पावरफुल परफॉर्मेंस वाले इस फोन को पहली सेल में यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसने सेल का नया रिकॉर्ड बना डाला।
कंपनी ने एक पोस्टर शेयर करके फोन की शानदार सेल को कन्फर्म किया। रेडमी के अनुसार यह फोन साल 2024 में हुई डिवाइसेज की पहली सेल का रिकॉर्ड केवल तीन घंटे में तोड़ दिया।
इतना ही नहीं, चीन में लॉन्च हुआ यह फोन ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर सेल होने वाले सभी प्राइस सेगमेंट के डिवाइसेज में टॉप पोजिशन को भी हासिल करने में कामयाब रहा।
हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि पहले सेल में इस फोन के कितने यूनिट्स बिके।
रेडमी K70 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रेडमी का यह फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसका एक सुप्रीम चैंपियन एडिशन भी लॉन्च हुआ है, जिसमें कंपनी 24जीबी रैम और 1टीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है।
LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर कंपनी D1 ग्राफिक्स चिप के साथ डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन में दिया गया 1.5K रेजॉलूशन वाला 6.67 OLED 8T LTPS पैनल 6.67 इंच का है। यह 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।
फोन में ऑफर किया जा रहा मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है।
यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी ऑफर करता है।
फोन अभी चीन में ही उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 2599 युआन (करीब 29,900 रुपये) है। फोन तीन कलर ऑप्शन- इंक फेदर (ब्लैक), क्लियर स्नो (वाइट) और आइस ग्लास (पर्पल) में आता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।