Samsung लाया तगड़े कैशबैक के साथ अपने इस सस्ते स्मार्टफोन का नया वेरिएंट, जानिये फीचर्स

सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05s के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। अब यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज में भी उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने नए वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये रखी है।
फोन खरीदने के लिए अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट में भी आता है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का यह फोन 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.7 के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले वॉटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है।
यह फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी के इस बजट स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर कर रही है। कंपनी का यह फोन One UI Core Edition पर काम करता है।
इस ओएस को कंपनी दो बड़े अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी। फोन तीन कलर ऑप्शन- लाइट ग्रीन, लाइट वॉइलेट और ब्लैक में आता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।