1. Home
  2. Gadget

Samsung ने लांच किया Galaxy Z Flip 5 Retro Edition, देखते ही करेगा लेने का मन

Samsung ने लांच किया Galaxy Z Flip 5 Retro Edition, देखते ही करेगा लेने का मन
फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले अंदर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और बाहर 3.4 इंच का सुपर AMOLED फोल्डर शेप्ड कवर डिस्प्ले मिलता है।

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के पास फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है और अब इसने अपने पुराने फ्लिप फोन से प्रेरणा लेते हुए स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। Galaxy Z Flip 5 के नए वेरियंट के लिए कंपनी ने SGH-E700 (Samsung E700) फ्लिप फोन से इंस्पिरेशन ली है और इसका नाम Galaxy Z Flip 5 Retro Edition रखा है। 

पुराने फ्लिप स्टाइल में मुड़ने वाले स्मार्टफोन को सैमसंग साल 2003 में बिल्ट-इन एंटिना के साथ लेकर आया था। अब कंपनी रेट्रो मॉडल को ब्लू कलर पैनल और मैट फिनिश वाले फ्रेम के साथ लेकर आई है। इस डिवाइस के साथ फ्लिपसूट कार्ड्स और फ्लिपसूट केसेज जैसे कई एक्सेसरीज भी दिए जा रहे हैं।

हालांकि इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस वनीला Galaxy Z Flip 5 मॉडल्स जैसे ही होंगे, जिसे इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। 

लिमिटेड यूनिट्स की बिक्री होगी

नए Galaxy Z Flip 5 Retro Edition के लिमिटेड यूनिट्स को बिक्री के लिए ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, UK, जर्मनी और स्पेन में 1 नवंबर से उतारा जाएगा। इस फोन को ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे। हालांकि इस डिवाइस की कीमत से कंपनी ने अभी पर्दा नहीं उठाया है। 

ऐसा है नए रेट्रो फोन का डिजाइन

रेट्रो वेरियंट को क्लासिक फील देने के लिए इंडिगो ब्लू और सिल्वर शेड में डिजाइन किया गया है। इस स्मार्टफोन में फ्लेक्स विंडो पर 2000 के दशक के पिक्सल ग्राफिक्स और एनिमेशन दिए गए हैं।

इसके अलावा यह तीन बंडल्ड फ्लिपसूट कार्ड्स के साथ आता है, जिसमें सैमसंग के अलग-अलग लोगो दिखाए गए हैं। फोन के साथ यूनीक सीरियल नंबर वाला कलेक्टर कार्ड और एक फ्लिपसूट केस भी दिया जा रहा है। 

Flip 5 Retro के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले अंदर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और बाहर 3.4 इंच का सुपर AMOLED फोल्डर शेप्ड कवर डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी गई है।

12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP वाइड एंगल कैमरा वाले डुअल कैमरा सेटअप के अलावा फोन में 10MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी 3700mAh बैटरी 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।