Samsung का नया दमदार स्मार्टफोन 17 जुलाई को देगा दस्तक, जानिए इसकी खूबियां

Samsung Galaxy M35 5G को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी पुष्टि गुरुवार को की है. इस हफ्ते की शुरुआत में अमेजन पर बैनर जारी कर इस फोन की लॉन्चिंग के लिए टीजर किया गया था.
ऐसे में पहले माना जा रहा था कि फोन को अमेजन प्राइम डे सेल 2024 के दौरान लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 17 जुलाई को पेश किया जाएगा. लॉन्च डेट कंफर्म करने के साथ ही कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है.
ग्लोबल वेरिएंट की ही तरह ये मॉडल भी Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आएगा. प्रेस रिलीज में साउथ कोरियन टेक दिग्गज ने कहा कि स्मार्टफोन को 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.
हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी M35 5G की कीमत और बिक्री की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन जरूर बताए हैं.
शेयर की गई जानकारी के आधार पर ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन में चिपसेट के अलावा कोई खास अपग्रेड नहीं मिलेगा.
सैमसंग Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने पुष्टि की है कि सैमसंग गैलेक्सी M35 5G कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन वाला पहला M-सीरीज़ स्मार्टफोन होगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ इनफिनिटी-O (HID) sAMOLED डिस्प्ले भी होगा.
ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही, भारतीय मॉडल भी 5nm Exynos 1380 चिपसेट से लैस होगा. हैंडसेट में हीट डिसिपेशन के लिए वेपर कूलिंग चैंबर भी मिलेगा. ऑप्टिक्स के लिए, गैलेक्सी M35 5G में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
जबकि बाकी सेंसर के बारे में डिटेल नहीं दी गई है. ग्लोबल वेरिएंट में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. फ्रंट में, ग्लोबल वेरिएंट सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देता है.
खास तौर पर सैमसंग गैलेक्सी M34 में भी यही कैमरा स्पेसिफिकेशन्स थे. कंपनी ने कई कैमरा फीचर्स का भी खुलासा किया है. गैलेक्सी M35 में नाइटोग्राफी मोड दिया जाएगा, जिससे कम रोशनी में पोर्ट्रेट और वीडियो कैप्चर किए जा सकेंगे.
इसमें एस्ट्रोलैप्स फीचर भी दिया जाएगा, जिससे यूज़र रात के आसमान का टाइम-लैप्स वीडियो बना सकेंगे. सैमसंग के अनुसार, स्मार्टफोन में नॉक्स सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म और नॉक्स वॉल्ट भी मिलेगा. इसके अलावा, गैलेक्सी M35 में 6,000mAh की बैटरी के साथ 25W वायर्ड चार्जिंग सॉल्यूशन भी होगा.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।