Smart TVs Under Rs 12000: फटाफट खरीद लें 12 हजार से कम दाम में ये स्मार्ट टीवी

Smart TVs Under Rs 12000: इस टीवी की खासियत यह है कि इसमें आपको क्रिस्प डिस्प्ले के साथ डॉल्बी साउंड भी मिलता है। इसमें सैमसंग, रियलमी और एसर जैसे ब्रांड के टीवी शामिल हैं। आप इन टीवी को 2 साल की वारंटी के साथ खरीद सकते हैं। आइए इन स्मार्ट टीवी पर एक नज़र डालते हैं।
Smart TVs Under Rs 12000
क्या आप एक किफायती स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं? अगर हां, तो आज हम आपके लिए तीन बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं। जिन्हें आप फ्लिपकार्ट से 12 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
Realme TechLife (32-inch) QLED HD Ready Smart Google TV
Realme TechLife (32-inch) QLED HD Ready Smart Google TV: Realme का यह स्मार्ट टीवी खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फ्लिपकार्ट पर 10,299 रुपये में उपलब्ध है। यह टीवी 1366 x 768 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ HD रेडी QLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट और 40W के साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसमें 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
Acer G Plus (32-inch) HD Ready LED Smart Google TV
Acer G Plus (32-inch) HD Ready LED Smart Google TV: यह 2024 मॉडल का टीवी है, जिसे आप अभी फ्लिपकार्ट से 10,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस टीवी को आप फ्रेमलेस डिजाइन के साथ खरीद पाएंगे। डिस्प्ले 1366 x 768 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है। यह 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टीवी 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। टीवी 24W का साउंड आउटपुट देता है।
Samsung Smart TV (32-inch) Google Smart tv
Samsung Smart TV (32-inch) Google Smart tv: 32 इंच का टीवी एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को 11,990 रुपये से शुरू में खरीद सकते हैं। डिस्प्ले 1366 x 768 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है। वहीं, इसकी पिक्चर क्वालिटी हाइपर रियर पिक्चर इंजन के साथ आती है। इसके साउंड आउटपुट की बात करें तो यह 20 वॉट के साथ एक साल की वारंटी के साथ आता है।
Flipkart लेकर आया Google Pixel 8a पर ये खास ऑफर, आप भी जान लीजिए
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।