1. Home
  2. Gadget

स्मार्ट टीवी से लेकर हेडफोन और कैमरा सभी पर Sony दे रहा बड़ी छूट, गवाने लायक नहीं है मौका

स्मार्ट टीवी से लेकर हेडफोन और कैमरा सभी पर Sony दे रहा बड़ी छूट, गवाने लायक नहीं है मौका
वहीं कंपनी के ब्लूटूथ स्पीकर्स को भी ग्राहक 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। सेल के चलते mega SRS-XG300 और SRS-XP700 जैसे मॉडल्स पर भी अतिरिक्त छूट दी गई है।

लोकप्रिय टेक कंपनी Sony ने त्योहारों का सीजन आते ही कई दिवाली डील्स की घोषणा कर दी है और अलग-अलग सेगमेंट में इसके प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है।

ऑडियो, वीडियो डिवाइसेज से लेकर साउंडबार और कैमरा तक सब कुछ सस्ते में मिल रहा है। आइए देखते हैं कि Sony के प्रोडक्ट खरीदने पर कितने तक की बचत की जा सकती है। 

Smart TV रेंज पर इतनी छूट

होम थिएटर के साथ घर में सिनेमाहॉल वाला मजा चाहते हैं तो Sony की ओर से Bravia XR TVs पर 30 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 25,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी कंपनी ऑफर कर रही है।

अगर आप प्रीमियम Master Series XR OLED 55A95L TV के साथ जाते हैं तो 87,900 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।

प्रीमियम साउंडबार पर ऑफर्स

सराउंड साउंड सिस्टम सेटअप करने के लिए प्रीमियम साउंडबार्स पर Sony कॉम्बो डील्स दे रहा है। Bravia TV के साथ 7.1.4ch HT-A9 या HT-A7000 साउंडबार को पेयर-अप करने की स्थिति में 65,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

इसके अलावा चुनिंदा साउंडबार मॉडल्स 2,995 रुपये प्रतिमाह से शुरू होने वाले EMI का भुगतान करते हुए खरीदे जा सकते हैं। वहीं कंपनी के ब्लूटूथ स्पीकर्स को भी ग्राहक 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। सेल के चलते mega SRS-XG300 और SRS-XP700 जैसे मॉडल्स पर भी अतिरिक्त छूट दी गई है।

हेडफोन और इयरबड्स डील्स

Sony के WH-1000XM5, WH-XB910N, WH-CH720N और WH-CH520 नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन्स क्रम से 25,990 रुपये, 12,990 रुपये, 7,990 रुपये और 4,990 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहे हैं। वायलेस इयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो 10 हजार रुपये से कम में WF-1000XM3 या फिर 4,490 रुपये कीमत में WF-C500 खरीद सकते हैं। 

कैमरा के साथ एक्सेसरीज फ्री

अगर आपको नया कैमरा खरीदना है तो Sony की ओर से बैटरीज, प्रो हेडफोन्स और Alpha मिररलेस कैमरा के साथ तो प्रीमियम नॉइस-कैंसलिंग इयरबड्स तक फ्री दिए जा रहे हैं।

इसके अलावा कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी, रजिस्ट्रेशन गिफ्ट्स और Sony G Master Glass पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।