जल्द आने वाला है Tecno का ये दमदार फोन, कीमत होगी 7 हजार रुपये से कम

टेक्नो (Tecno) आजकल अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pop 8 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। इसी बीच टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस अपकमिंग फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है।
लीक के अनुसार इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये होगी। इससे पहले कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि यह फोन तीन वेरिएंट- 3जीबी+64जीबी, 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आएगा।
इस फोन में कंपनी 4जीबी तक की वर्चुअल रैम भी देने वाली है। फोन मिस्ट्री वाइट, ऐल्पेनग्लो गोल्ड, मैजिक स्किन (लेदर बैक) और ग्रैविटी ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 720x1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन को 4जीबी तक की रैम में लॉन्च करने वाली है।
इसमें आपको 128जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T606 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको ड्यूल फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे।
इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के अलावा एक एआई कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी ड्यूल फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। टेक्नो का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा।
यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बैटरी चार्जिंग के लिए इसमें आपको यूएसबी टाइप-C पोर्ट देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी आईफोन्स की तरह डाइनैमिक आईलैंड फीचर- डाइनैमिक पोर्ट भी ऑफर करने वाली है।
इसमें यूजर्स को फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन्स की जानकारी मिलेगी। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर बेस्ड HiOS पर काम करेगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।