1. Home
  2. Gadget

Vivo X100 Pro का ट्रिपल रियर कैमरा है बेमिसाल, जानिए कैसे हैं फीचर्स और क्या है इसकी कीमत?

Vivo X100 Pro का ट्रिपल रियर कैमरा है बेमिसाल, जानिए कैसे हैं फीचर्स और क्या है इसकी कीमत?
Vivo X100 Pro Price: आइए Vivo X100 Pro मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Vivo X100 Pro Mobile Phone Specification and Price: Vivo X100 Pro मोबाइल फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। वीवो कंपनी भारत में काफी मशहूर है। इसका Vivo X100 Pro मोबाइल फोन काफी शानदार है। Vivo X100 Pro मोबाइल फोन में कंपनी ने दमदार बैटरी, शानदार कैमरा, बेहतरीन डिस्प्ले और प्रोसेसर दिया है।

अगर आप भी Vivo कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस लेटेस्ट Vivo X100 Pro मोबाइल फोन को खरीद सकते हैं जो बेहद शानदार है। Vivo X100 Pro मोबाइल फोन की बैटरी, डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा सभी काफी शानदार हैं।

इस फोन के बैक में मिनरल ग्लास बिल्ड मटेरियल मिलता है। इस फोन का वजन 225 ग्राम है। कंपनी ने इस फोन को एस्टेरॉयड ब्लैक कलर में पेश किया है।

Vivo X100 Pro मोबाइल फोन की ऊंचाई 164.05 मिमी, चौड़ाई 75.28 मिमी और मोटाई 8.91 मिमी है। आगे हम Vivo X100 Pro मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Vivo X100 Pro की कीमत

Vivo X100 Pro मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इस फोन में 6.78 इंच (17.22 सेमी) LTPO AMOLED (कर्व्ड डिस्प्ले) स्क्रीन 1260×2800 px (FHD+) रेजोल्यूशन, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।

कंपनी ने इस फोन में OIS के साथ 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है, जिसमें 8150 x 6150 पिक्सल इमेज रेजोल्यूशन और LED फ्लैश है।

इसके अलावा इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। वहीं, Vivo X100 Pro मोबाइल फोन में 5400 एमएएच की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग है जो इस फोन को सिर्फ 14 मिनट में 50% तक चार्ज कर देती है।

Vivo X100 Pro मोबाइल फोन की कीमत ₹89,999 है।

Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.78 इंच
बैटरी 5400 एमएएच
कैमरा 50MP + 50MP + 50MP ट्रिपल रियर कैमरा OIS के साथ
फ्रंट कैमरा 32 एमपी
प्रोसेसर 3.25 गीगाहर्ट्ज़, ऑक्टा कोर
रैम 16 जीबी
स्टोरेज 512 जीबी
ओएस एंड्रॉइड v14
कीमत रु. 89,999

Vivo T3 Pro 5G: फ्लिपकार्ट पर वीवो टी3 प्रो 5जी सिर्फ ₹24,999 में उपलब्ध, जानें और क्या हैं ऑफर?


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img