7 दिन बाद लॉन्च होगा Vivo का ये धांसू स्मार्टफोन, लाल हुयी लॉन्चिंग डेट

शक्तिशाली कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीवो के नए एक्स-सीरीज फोन बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo X100 series स्मार्टफोन्स की।
अब कंपनी ने इन फोन्स की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह चीन में 13 नवंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट के दौरान तीन नए फोन - Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ पेश करेगी।
क्या होगा खास और कितनी होगी कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ।
इतनी होगी Vivo X100 की कीमत (संभावित)
अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन बाजार में अटकलें लगाई जा रही हैं कि Vivo X100 की कीमत CNY 3,999 (यानी 45,500 रुपये) हो सकती है।
कहा जा रहा है कि इन्हें चार कलर- ऑरेंज, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। रैम और स्टोरेज के हिबास से यह चार वेरिएंट 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB में उपलब्ध होगा।
भारत में कब लॉन्च होंगे Vivo X100 सीरीज फोन्स
भारत में इन स्मार्टफोन्स को कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन 2023 के अंत या 2024 के शुरुआती महीने में भारत में लॉन्च हो सकता है।
वैनिला Vivo X100 के बेसिक स्पेसिफिकेन (संभावित)
अपकमिंग फोन्स के स्पेसिफिकेशन का अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन वीवो X100 सीरीज के वैनिला मॉडल यानी Vivo X100 के कई स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि वीवो एक्स100 मीडियाटेक के अपकमिंग डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से लैस होगा।
इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलेगा। फोन ओरिजिनओएस 4 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर काम करेंगे। Vivo X100 में 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो 2800x1260 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 14 पर काम करने की उम्मीद है।
बैटरी और कैमरा भी दमदार
बैटरी पावर की बात करें तो स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलने की बात कही जा रही है। फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा।
कहा जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस और ओआईएस के साथ 64 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप लेंस मिलेगा, जो 3X ऑप्टिकल, 100X डिजिटल जूम और लेजर फोकस सिस्टम को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल कैमरा मिलेगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।