1. Home
  2. Gadget

Xiaomi Watch S3 स्मार्टवॉच : लांच हुई शाओमी की वॉटरप्रूफ Smartwatch, मिलेगी 15 दिन की बैटरी लाइफ

Xiaomi Watch S3 स्मार्टवॉच : लांच हुई शाओमी की वॉटरप्रूफ Smartwatch, मिलेगी 15 दिन की बैटरी लाइफ
इसमें 1.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स ब्राइटनेस है। स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और 150+ स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट भी है।

Xiaomi ने नए शाओमी 14 सीरीज स्मार्टफोन के साथ Xiaomi Watch S3 स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया है। नई वॉच स्टेनलेस स्टील केसिंग और 1.43-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। स्मार्टवॉच एक eSIM वर्जन में भी आती है जिसमें ब्राउन लेदर बेल्ट मिलते हैं।

वॉच के एक ब्लूटूथ मॉडल भी होता है जिसमें फ्लोरीन रबर बेल्ट हैं। स्मार्टवॉच में एक गोल डायल, 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट, ढेर सारे हेल्थ फीचर्स, साथ ही जीपीएस सपोर्ट भी है। आइए डिटेल में जानते हैं नई वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Xiaomi Watch S3 की कीमत

शाओमी वॉट एस3 स्मार्टवॉच ब्लैक, सिल्वर और ब्राउन कलर ऑप्शन में आती है। S3 के ई-सिम वर्जन की कीमत CNY 999 (लगभग 11,368 रुपये) है जबकि ब्लूटूथ मॉडल की कीमत CNY 799 (लगभग 9,092 रुपये) है। यह फिलहाल चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi Watch S3 की खासियत

नई लॉन्च की गई Xiaomi Watch S3, शाओमी के हाइपरओएस पर काम करती है और इसमें एक गोल डायल के साथ एक इंटरचेंजेबल बेजल डिजाइन है। वॉचफेस में एक्सक्लूसिल डायनामिक एनिमेशन और साउंड इफेक्ट भी मिलते हैं।

इसमें 1.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स ब्राइटनेस है। स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और 150+ स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट भी है। इसके अलावा, इसमें 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट है यानी इसे वॉटर एक्टिविटी और स्विमिंग के दौरान भी पहना जा सकता है।

इसमें 12-चैनल हार्ट रेट का पता लगाने वाला मॉड्यूल और सटीक जीपीएस ट्रैकिंग के लिए इंडिपेंडेंट डुअल-फ्रिक्वेंसी फाइव-सैटेलाइट पोजिशनिंग भी है। इसमें 486mAh की बैटरी है जो नॉर्मल यूज करने पर 7 दिनों तक चल सकती है, और LTE वर्जन पर हैवी यूज करने पर 3 दिनों तक चल सकती है।

जबकि ब्लूटूथ वेरिएंट की बैटरी नॉर्मल यूज पर 15 दिनों तक और AOD (ऑलवेज ऑन डिस्प्ले) ऑन पर 5 दिनों तक चल सकती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।