1. Home
  2. Gadget

Xiaomi का 43 इंच का दमदार टीवी: मेटल बेजल और डॉल्बी ऑडियो के साथ मनोरंजन का नया अनुभव!

Xiaomi का 43 इंच का दमदार टीवी: मेटल बेजल और डॉल्बी ऑडियो के साथ मनोरंजन का नया अनुभव!
कंपनी इस नए टीवी में 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

कंपनी का लेटेस्ट टीवी किफायती दाम में हाई-एंड पिक्चर क्वॉलिटी ऑफर करता है। शाओमी का यह नया टीवी दिखने में काफी जबरदस्त है। इसके मेटल बेजल्स लुक को और धांसू बनाने का काम करते हैं।

दमदार ऑडियो के लिए टीवी में डॉल्बी साउंड सपोर्ट भी दिया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी अपने नए टीवी में क्या कुछ ऑफर कर रही है।

शाओमी TV A 43 FHD 2025 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस नए टीवी में 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है।

टीवी 1 बिलियल कलर्स को सपोर्ट करता है। टीवी भले ही 4K रेजॉलूशन या हाई रिफ्रेश रेट ऑफर ना करे, लेकिन स्लीक, बेजल-लेस डिजाइन और मेटल बेजल्स इसके लुक को काफी शानदार बना देते हैं।

जबर्दस्त आवाज के लिए टीवी में दो 8 वॉट के स्पीकर लगे हैं। साउंड क्वॉलिटी को डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस:X और डीटीएस वर्चुअल:X और तगड़ा बनाने का काम करते हैं।

टीवी में कंपनी 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दे रही है। गूगल टीवी पर काम करने वाले इस टीवी में पॉप्युलर स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के कॉन्टेंट को टीवी पर देखा जा सके, इसके लिए इसमें क्रोमकास्ट और मिराकास्ट फीचर भी मौजूद है।

कंपनी इस टीवी में गूगल असिस्टेंट फीचर भी दे रही है। इससे यूजर घर में मौजूद स्मार्ट होम डिवाइसेज को सीधे टीवी से कंट्रोल कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में दो HDMI पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट औक एक एवी इनपुट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

बताते चलें कि कंपनी ने अभी इस टीवी की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा करेगी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img