हरियाणा कौशल रोजगार निगम में 7000 युवाओं का चयन, सीएम ने भेजे ऑफर लेटर
हरियाणा में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने है। आगामी चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश के सात हजार युवाओं को नौकरी दी गई है।
यह नौकरी हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kaushal Rozgar Nigam) के तहत दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अध्यापकों के 4,216 ,पटवारियों के 226, ड्राइवरों के 52, शिफ्ट अटेंडेंट के 50, स्टाफ नर्स के 14, लीगल असिस्टेंट के 22, चपरासी के 650, सफाई कर्मचारियों के 787,चौकीदार के 466 और सहायक लाइनमैन के 24 पद समेत अन्य पदों पर भर्ती की गई है।
कहा जा रहा है कि सभी उम्मीदवारों को ऑफर लेटर भेज दिया गया है। जल्द ही वह अपनी नौकरी ज्वाइन कर सकेंगे।
बता दें कि सीएम सैनी की सरकार चुनावों से पहले कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर चुकी हैं। अग्निवीरों को भी हरियाणा सरकार ने नौकरियों में 10 प्रतिशत का आरक्षण देने का वादा किया है।
इसके अलावा उन्हें 5 लाख तक का लोन बिन ब्याज के दिया जाएगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।