Haryana News : 27 जून को होगी नायब सिंह सैनी कैबिनेट की मीटिंग, इन फैसलों पर लगेगी मुहर
Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आगामी 27 जून को दोपहर बाद 2:00 बजे आयोजित होगी । इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक पहले 27 जून को 12:00 बजे होनी निश्चित हुई थी।
समय में परिवर्तन के बाद अब मंत्रिपरिषद की बैठक दोपहर बाद 2:00 बजे मुख्य सभा कक्ष, चौथी मंजिल, हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में होगी।
हरियाणा सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध नोटिस जारी किया है। मीटिंग में प्रदेश से जुड़े कई जनहित मुद्दों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगाई जा सकती है।
मुख्य सचिव द्वारा बैठक के लिए जारी किए गए नोटिस में सीएम समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों को मंत्रिमंडल की बैठक के लिए बुलाया गया है।
सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के विकास के लिए नई परियोजनाओं पर विचार किया जा सकता है।
इसके साथ ही रुकी पड़ी परियोजनाओं को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए जाएंगे, क्योंकि हरियाणा में इसी वर्ष अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।