हरियाणा पुलिस भर्ती: जेबीटी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, नई भर्ती का खुला रास्ता

हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबरों की मानें, तो पुलिस भर्ती के लिए नॉलेज टेस्ट अगस्त के तीसरे सप्ताह में संभव हो सकते हैं। ग्रुप डी का रिजल्ट 22 जुलाई तक और जेबीटी के 1398 पदों का विज्ञापन 28 जुलाई तक जारी हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के ग्रुप 1, 2, 56, 57 का पेपर 2 से 4 अगस्त तक ले सकता है। इसके लिए आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।
खबरों की मानें, तो इस बार आयोग शॉर्टलिस्ट करने से पहले उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच कर रहा है। वहीं ग्रुप डी भर्ती का रिजल्ट 20 से 22 जुलाई के बीच घोषित हो सकता है।
जेबीटी के लिए 25 से 28 तक जारी हो सकते हैं विज्ञापन
पीआरटी (जेबीटी) ते 1398 पदों की भर्ती का विज्ञापन 25 से 28 जुलाई के बीच प्रकाशित किया जा सकता है।
मौलिक शिक्षा निदेशालय ने जेबीटी के 1398 पदों पर भर्ती का आग्रह आयोग को भेज रखा है। इसके लिए विज्ञापन को विभाग से वैट कराना पड़ता है।
फीस लेने के लिए प्रदेश सरकार गेटवे लेने के लिए प्रदेश सरकार की मंजूरी लेनी पड़ती है। यह प्रक्रिया अभी तक चल रही है। इसलिए 25 से 28 जुलाई तक इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो जाएगा।
छह हजार पदों पर भर्ती के लिए पीएटी टेस्ट जारी
पुलिस सिपाही के 6 हजार पदों की भर्ती के लिए पीएमटी टेस्ट (शारीरिक जांच) जारी है। ग्रुप एक, दो का पेपर दो या तीन अगस्त को लिया जा सकता है।
वहीं ग्रुप नंबर 56, 57 का पेपर 3 से 4 अगस्त को लेने की तैयारी की जा रही है। हालांकि,यह तय है कि ग्रुप 56 और 57 का पेपर एक ही शिफ्ट में होगा।
यानी किसी भी ग्रुप का पेपर दो शिफ्टों में नहीं होगा। इससे नॉर्मलाइजेशन के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
इन ग्रुपों का पेपर लेने के लिए दस्तावेजों की जांच के बाज शॉर्टलिस्टिंग का काम होगा। उसके बाद पेपर की तारीख घोषित होगी।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।