Haryana Jobs : हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण में निकली भर्ती, ये युवा कर सकते हैं आवेदन

Haryana State Legal Services Authority (नई दिल्ली) : हरियाणा राज्य कानून सेवा प्राधिकरण में पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में पदों की बात की जाए तो 25 पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं जिसमें Chief& Deputy Legal Aid Defence Counsel की पोस्ट निकली हैं।
इसमें आपको 30 हजार से लेकर 90 हजार तक की सैलरी मिलती है। 27 सितंबर तक आप आवेदन कर सकते हैं। ड्यूटी की बात की जाए तो हरियाणा में ही आपको नौकरी करनी होगी। भारतीय डाक के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा www.hslsa.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
जान लें अन्य डिटेल
आयु की बात की जाए तो 18 साल और अधिकतम आयु के बारे में विभाग से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। 12 सितंबर से 27 तक आवेदन किया जाएगा। किसी भी वर्ग को आवेदन की फीस नहीं देनी है।
परीक्षा की प्रक्रिया की बात करें तो लिखित परीक्षा, कागजात वेरिफिकेशन, मेडिकल परीक्षा होने के बाद आपका सिलेक्शन किया जाएगा।
इन जिलों में हैं इतनी पोस्ट
Ambala : 4
Karnal : 3
Rohtak: 3
Sonipat: 2
Sirsa: 1
Narnol : 2
Rewari: 1
Hisar: 1
Fatehabad : 1
Fridabad : 7
Palwal: 1
कैसे करें आवेदन?
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
वेबसाइट पर दिए लिंक पर किल्क करना होगा।
सभी फार्म को सही जानकारी के साथ भरें और अपने कागजात को उसके साथ लगा दें।
अपने फार्म के लिफाफे पर फाॅर द पोस्ट ऑफ जरूर लिख दें।
आपको अलग-अलग जिले के हिसाब से पोस्ट करना होगा। इसके लिए आप पास के HSLSA पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
Haryana Rain Update : हरियाणा में बदला मौसम, शनिवार की लगी झड़ी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
BGMI रिडीम कोड 17 सितंबर 2023, ऐसे जीतें सकते हैं आप Free UC, Rewards और आकर्षक इनाम
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।