Panipat News: पानीपत में HSVP विकसित करने जा रहा नया सेक्टर, 608 लोगों को मिलेंगे घर बनाने के लिए प्लॉट

Haryana News, Panipat News (चंडीगढ़): हरियाणा शहरी प्राधिकरण ने पानीपत में नए सेक्टरों को बनाने की योजना बना ली है। इन सेक्टरों के बाद 608 लोगों को नए घर मिलेंगे। हरियाणा शहरी प्राधिकरण ने योजना की पूरी फाइल को रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (real estate regulatory authority) को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही काम को शुरू कर दिया जाएगा।
पुरानी चीनी मिल की जगह बनेगा सेक्टर
HSVP पानीपत में पुरानी चीनी मिल की खाली पड़ी 70 एकड़ जमीन पर नई साइट बना रहा है। पानीपत को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी शामिल होगा। बाकि बची जमीन पर आवास के लिए नए सेक्टरों को विकसित किया जाएगा। सरकार की इस पहल से लोगों को नए घर मिलेंगे और वह अच्छे तरीके से रह सकेंगे। जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है और इसके बाद से ही विकास कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।
काफी कम कीमतों में मिलेंगे घर
जो लोग महंगी दरों की वजह से शहरों में घर नहीं ले सकते हैं अब हरियाणा सरकार उनका सपना पूरा करने जा रही है। पानीपत में नए सेक्टरों में काफी कम कीमतों पर आप घर खरीद सकते हैं। नई कॉलोनियों को भी सरकार बना रही है लेकिन वहां पर घरों की कीमतें काफी ज्यादा हैं जो आमजन के बजट से बाहर हैं। ऐसे में सरकार की इस नई योजना से लोग को फायदा होने वाला है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।