Karnal News: करनाल में पराली जलाने की घटनाओं में 65 प्रतिशत की कमी आई, हर गांव की हो माइक्रो मॉनिटरिंग

Haryana News, करनाल। आने वाले दिनों में फसल कटाई के दौरान पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए डीसी अनीश यादव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। करनाल के मंगलसैन सभागार में आयोजित इस बैठक में डीसी अनीश यादव ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगानी है। इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को फील्ड में उतरकर माइक्रो मॉनिटरिंग करनी है।
65 प्रतिशत की कमी आई
डीसी अनीश यादव ने कहा कि पिछले वर्ष करनाल जिला में पराली जलाने की घटनाओं में करीब 65 प्रतिशत की कमी आई है। इस वर्ष हमें पराली जलाने की घटनाओं को शून्य करना है। यह हमारे लिए भी हितकारी है और पर्यावरण व मिट्टी के लिए भी लाभदायक है। इन घटनाओं को रोकने के लिए पंचायत विभाग, राजस्व विभाग और कृषि विभाग के कर्मचारी अपनी पूरी तैयारी रखें और फसल कटाई शुरू होने से पहले गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें।
ये अधिकारी होंगे नोडल आफिसर
डीसी अनीश यादव ने पराली जलाने की घटना पर रोक लगाने के लिए सब डिविजन लेवल पर नोडल अधिकारी होंगे। असंध क्षेत्र के लिए एसडीएम असंध वीरेंद्र सिंह ढुल, निसिंग और निगदू क्षेत्र के लिए एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, करनाल क्षेत्र के लिए एमडी शुगर मिल, घरौंडा क्षेत्र के लिए एसडीएम घरौंडा अदिति, नीलोखेड़ी क्षेत्र के लिए सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार और इंद्री क्षेत्र के लिए एसडीएम इंद्री अशोक कुमार नोडल अधिकारी होंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में ये करेंगे मॉनिटरिंग
डीसी अनीश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आग लगाने की घटनाओं की मॉनिटरिंग ग्राम सचिव, पटवारी और कृषि विभाग के कर्मचारी की टीम द्वारा की जाएगी। यह टीम फसल कटाई शुरू होने से पहले गांव में जाकर पंचायत, ग्राम सभा व अन्य सभाएं आयोजित करके लोगों को जागरूक भी करेगी। इसके अतिरिक्त जिन लोगों ने पिछले वर्ष पराली जलाई थी, उन लोगों को भी घर-घर जाकर दोबारा यह न दोराने के लिए जागरूक किया जाएगा।
पराली न जलाने पर सरकार दे रही 1 हजार रुपये अनुदान
डीसी अनीश यादव ने कहा कि पराली न जलाने वाले किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। ऐसे किसानों को सरकार 1 हजार रुपये अनुदान राशि दे रही है। इस योजना के तहत करनाल जिला में 11 करोड़ 53 लाख रुपये की अनुदान राशि दी गई। इसके अतिरिक्त एथनॉल प्लॉट के लिए भी पराली के परचेज सेंटर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। डीसी अनीश यादव ने आमजन से अपील की कि लोग पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। इससे पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण होगा।
आम लोग करें सहयोग- उप निदेशक कृषि
कृषि विभाग के उप-निदेशक ने बैठक के दौरान कहा कि आमजन पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने में आगे आएं और सहयोग करें। उन्होंने कहा पराली जलाने की घटनाओं में पिछले वर्ष की बजाए बेहतर सुधार आया है। इस बार इस आंकड़े को शून्य करने के लिए हम सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि डीसी अनीश यादव के नेतृत्व में सभी टीमें बेहतर कार्य करेंगी और पिछले वर्ष से अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
Haryana Weather: हरियाणा का मौसम बदला, इन जिलों में हो रही बारिश, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।